Bhojpuri: भोलेनाथ के भक्तों के लिए रितेश पांडे का तोहफा, ‘चिलम के दम पर’ गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया
Bhojpuri: भोजपुरी के सुपरस्टार और लोक गायक रितेश पांडे ने अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. यह सावन स्पेशल गाना उन्होंने महादेव को समर्पित किया है. भोलेनाथ के भक्तों को यह गाना बहुत पसंद आ रहा है.
By Shreya Sharma | July 3, 2025 12:28 PM
Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर रितेश पांडे एक बार फिर सावन में धमाल मचाने आ गए हैं. रितेश का नया सावन स्पेशल गाना ‘चिलम के दम पर’ रिलीज हो चुका है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. हर साल सावन आते ही रितेश महादेव के भक्तों के लिए नया गाना लेकर आते हैं और इस बार भी उन्होंने अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. यह गान रिलीज होते ही शिव भक्तों और रितेश के फैंस के बीच वायरल हो गया है.
चिलम पकड़े शिव की भक्ति में लीन है रितेश
सावन का महीना भगवान शिव के लिए होता है. इस समय उनके भक्त व्रत रखते हैं, पूजा करते हैं और भक्ति में लीन रहते हैं. भोजपुरी सिंगर्स भी इस खास महीने में भोलेनाथ के लिए नए-नए गाने बनाते हैं. रितेश ने इस गाने का पोस्टर एक दिन पहले शेयर किया था जिसमें वह हाथ में चिलम पकड़े दिख रहे हैं. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि जल्दी ही गाना आएगा. गाने में उनके साथ गौरी सुब्बा भी लीड रोल में दिख रही हैं. गाने का टीजर भी पहले शेयर किया गया था, जिसके बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए थे.
पिछला गाना भी हुआ था हिट
‘चिलम के दम पर’ गाने को रितेश पांडे और शिवानी सिंह ने मिलकर गाया है. इस गाने का म्यूजिक छोटू रावत ने तैयार किया है और इसके बोल मुन्ना मोहित ने लिखे हैं. यह गाना मार्स मेलॉडी भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रितेश पांडे का पिछला गाना ‘गोरी लंदन के’ भी खूब हिट रहा था. यह गाना उनकी फिल्म सनम मेरे हमराज का था. उस गाने को रितेश और खुशबू तिवारी ने गाया था. इसके बोल सत्या सावरकर ने लिखे थे और इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने तैयार किया था.