Bhojpuri Sawan Song: सावन में देवघर जाना चाहती है खेसारी लाल की ऑनस्क्रीन पत्नी, जिद्द पर अड़ी, सिंगर से हुई नाराज, VIDEO

Bhojpuri Sawan Song: सावन आते ही भोजपुरी गानों की धूम मच जाती है. खेसारी लाल यादव का पुराना गाना कोका कोला बोलबम एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. रानी के साथ नजर आ रहे खेसारी का यह सॉन्ग शिल्पी राज ने भी गाया है. अब तक इस गाने पर करोड़ों व्यूज आ चुके हैं.

By Divya Keshri | July 14, 2025 2:21 PM
an image

Bhojpuri Sawan Song: सावन का महीना आते ही हर तरफ भोजपुरी सावन के गीत सुनाए देने लगते हैं. भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव का एक गाना है, जो इन दिनों फिर से सुना जा रहा है. खेसारी का गाना ‘कोका कोला बोलबम’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सावन आते ही ये गाना एक बार फिर से दर्शकों की पसंद बन गया है. सॉन्ग में खेसारी के साथ एक्ट्रेस रानी नजर आ रही है. सॉन्ग को खेसारी के साथ शिल्पी राज ने गाया है. सॉन्ग पर अब तक कितने व्यूज आ गए हैं, आपको बताते हैं.

देवघर जाने के लिए खेसारी लाल यादव की ऑनस्क्रीन पत्नी जिद्द पर अड़ी

‘कोका कोला बोलबम’ सॉन्ग को Gannayak Films ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया था. सॉन्ग तीन साल पुराना है और अब तक इसपर 56 मिलियन व्यूज आ गए है और ये बढ़ रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि खेसारी लाल यादव को उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी सावन पर देवघर चलने के लिए कहती है. हालांकि खेसारी के पास पैसे नहीं होते और वह इस वजह से जाने से मना कर देते हैं. ऐसे में उनकी वाइफ उनसे नाराज हो जाती है. उनकी पत्नी कहती है कि भोले बाबा उनके सपने में बार- बार आकर उन्हें देवघर बुला रहे हैं. खेसारी उन्हें समझाते हैं कि उनके पास पैसे नहीं है.

यूजर्स के कमेंट्स

भोजपुरी गाना ‘कोका कोला बोलबम’ पर यूजर्स के खूब सारे कमेंट्स है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, गाना बहुत अच्छा है. एक यूजर ने लिखा, सॉन्ग पुराना है लेकिन अहसास नहीं. एक यूजर ने लिखा, 2025 में कौम-कौन ये गाना सुन रहा. एक यूजर ने लिखा, खेसारी भैया आपकी आवाज में जादू है. एक यूजर ने लिखा, खेसारी भैया के सामने कोई नहीं टिक पाएगा. एक यूजर ने लिखा, सावन का ये गाना बहुत अच्छा है.

यह भी पढ़ेंMaalik Movie: राजकुमार की ‘मालिक’ को लेकर करीना कपूर का रिएक्शन वायरल, सिर्फ 3 शब्दों में कही ये बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version