Bhojpuri Sawan Special: सावन में धूम मचा रहा खेसारी लाल का ये गाना, ‘गेरुआ कलर’ साड़ी के लिए नाराज हुई पत्नी
Bhojpuri Sawan Special: सावन के महीने में खेसारी लाल यादव ने हाल ही में अपना नया गाना ‘गेरुआ कलर’ रिलीज किया था, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. गाने में उनसे उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी गेरुआ साड़ी के लिए नाराज होती दिख रही है. आपने अगर ये गाना नहीं सुना तो यहां सुन सकते हैं.
By Divya Keshri | August 2, 2025 10:12 AM
Bhojpuri Sawan Special: सावन का महीना आते ही भोजपुरी इंडस्ट्री में बोल बम गीतों की धूम मच जाती है. इस साल भी कई सिंगर्स ने अपने भक्ति गीतों से माहौल को शिवमय बना दिया है. उन्हीं में से एक हैं खेसारी लाल यादव, जो हर बार की तरह इस बार भी भोलेनाथ की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. इस सावन उन्होंने कई गाने बनाए, जो दर्शकों को काफी पसंद आए. हाल ही में उन्होंने सावन स्पेशल सॉन्ग ‘गेरुआ कलर’ जारी किया था. इस गाने ने 5 दिन में ही ताबड़तोड़ व्यूज बटोर लिए.
खेसारी लाल यादव का ये गाना मचा रहा धमाल
खेसारी लाल यादव ने 28 जुलाई को ‘गेरुआ कलर’ गाना जीएमजे- ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन पर रिलीज किया था. इस गाने को खेसारी और खुशी कक्कड़ ने गाया है और इसके लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने दिया है. मयूजिक डायरेक्टर गाने का विकास यादव है और कंपजोर केके पांडे है. वीडियो के डायरेक्टर अंकित वर्मा है. सॉन्ग को पांच दिन में ही 947,688 व्यूज आ गए है. गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
यूजर्स बोले- सावन में छाया भैया आपका गाना
‘गेरुआ कलर’ सॉन्ग पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सॉन्ग ने दिन बना दिया. एक यूजर ने लिखा, सुबह-सुबह में खेसारी जी का ये भजन सुनकर दिल खुश हो गया. एक यूजर ने लिखा, सावन में ये गाना छा गया है. हर तरफ भैया आपका ही गाना सुनने में आ रहा. एक यूजर ने लिखा, वाह भैया क्या गाना बनाया है आपने. एक यूजर ने लिखा, आपको नया गाना अब कब आएगा.