हर हर गंगे
2023 में आई इस फिल्म में पवन सिंह काशी घाट के रहने वाले एक महादेव भक्त बने हैं, जिन्हें गंगा नदी की सफाई की चिंता रहती है. फिल्म में वो गंगा की सफाई को लेकर लोगों को जागरूक करते हैं. फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू, स्मृति सिन्हा जैसे कलाकार भी दिखते हैं. आप इसे डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
महादेव का गोरखपुर
ये फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी और इसे राजेश मोहनन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में रवि किशन लीड रोल में हैं और उनके साथ रिया चौधरी, इंदु थाम्बी जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक महादेव भक्त मुश्किल हालात में भी अपनी आस्था नहीं छोड़ता. यह फिल्म जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध हैं.
शिव के रक्षक
2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में रानी चटर्जी ने दमदार रोल निभाया था. फिल्म में उनका किरदार भगवान शिव की भक्त का है, जो मानती है कि महादेव हर मुसीबत में उसका साथ देते हैं. फिल्म को दिनेश एस यादव ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में रानी के अलावा निशार खान, संजय पांडे जैसे कलाकार हैं. आप इसे वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
डमरू
खेसारी लाल यादव की ये फिल्म 2018 में आई थी. फिल्म में उनका किरदार महादेव का बड़ा भक्त होता है जो भगवान शिव को अपना दोस्त मानता है. गांव वाले उसे पागल समझते हैं लेकिन वही शख्स गांव को बड़ी मुसीबत से बचाता है. इस फिल्म को रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट किया था और आप इसे विनस मूवीज रीजनल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
बम बम बोल रहा है काशी
इस फिल्म में दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ और आम्रपाली दुबे लीड रोल में हैं. फिल्म में निरहुआ महादेव के भक्त होते हैं जिनके ऊपर भोलेनाथ की विशेष कृपा रहती है. फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी और इसे संतोष मिश्रा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को प्रियंका चोपड़ा और उनकी मां मधु चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. आप इसे टी-सीरीज हमार भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: शक्ति के किरदार में रुद्र की दुल्हन बनी अक्षरा सिंह, वायरल तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: आकांक्षा पूरी के इस बयान पर रानी चटर्जी ने दिया करारा जवाब, कहा- ‘पहले कुछ बड़ा करके दिखाओ…’