Bhojpuri: पवन-खेसारी के साथ नाम जोड़ने पर सिंगर स्नेह उपाध्याय का फूटा गुस्सा, कहा- ‘किसने मुझे खरीदा है?…’

Bhojpuri: भोजपुरी सिंगर स्नेह उपाध्याय हाल ही में एक इंटरव्यू में शामिल हुई थी. इस इंटरव्यू में उनसे कई सवाल किए गए, लेकिन पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ नाम जोड़ने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा.

By Shreya Sharma | July 26, 2025 2:27 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस स्नेह उपाध्याय बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनका गाना ‘हैलो कौन’ जबरदस्त हिट रहा था और इसने उन्हें इंडस्ट्री में एक खास पहचान दिलाई है. हाल ही में स्नेह उपाध्याय एक इंटरव्यू में शामिल हुई थी, जो यूट्यूब शो ‘का हाल बा’ का हिस्सा था. इस शो को भोजपुरी एक्टर और लेखक मनमोहन तिवारी होस्ट करते हैं. लेकिन जब उनके नाम को बार-बार मेल स्टार्स जैसे खेसारी लाल यादव या पवन सिंह के साथ जोड़ा गया, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा.

क्यों भड़कीं स्नेह उपाध्याय?

इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि अक्सर फीमेल सिंगर्स को मेल सिंगर्स की पहचान के साथ क्यों जोड़ा जाता है, तो स्नेह ने अपनी नाराजगी साफ तौर पर जाहिर करते हुए बताया कि एक बार एक पीआरओ ने यूट्यूब पर उन्हें ‘खेसारी लाल की सिंगर’ कहकर लिखा था. फिर किसी और इंटरव्यू में उन्हें ‘खेसारी की सिंगर पवन सिंह की तलाश में’ बताया गया. इस पर स्नेह का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने तुरंत कॉल कर उस पोस्ट को हटवाया. 

किसने खरीदा मुझे?

उन्होंने गुस्से में कहा, “किसने खरीदा है मुझे? खेसारी लाल ने या पवन सिंह ने? किसी ने नाम लिखा है मेरे ऊपर क्या? आपके पास सिर्फ दो मिनट हैं, ये सब हटा दीजिए वरना मुझसे बहुत गलत हो जाएगा.” स्नेह उपाध्याय ने साफ कहा कि वो अपने नाम के साथ ऐसी जोड़-तोड़ बर्दाश्त नहीं करेंगी. कुछ लोग सिर्फ अपने यूट्यूब व्यूज के लिए कलाकारों के नाम जोड़ते हैं, जबकि असल इंटरव्यू में ऐसा कुछ भी नहीं होता. 

मुझे अपने नाम की इज्जत…

उन्होंने कहा, “पहले सवाल पूछते हैं और फिर उसी जवाब को तोड़-मरोड़ कर हेडलाइन बना देते हैं, ताकि लोग क्लिक करें. लेकिन मैं वो कलाकार नहीं हूं जो सब कुछ सह ले. मुझे अपने नाम की इज्जत करनी आती है. इंडस्ट्री में लंबे समय तक फीमेल आर्टिस्ट्स को मेल एक्टर्स के नाम से पहचाना गया है, जैसे निरहुआ के साथ आम्रपाली, खेसारी के साथ काजल और पवन सिंह के साथ अक्षरा. लेकिन अब महिलाएं भी अपनी पहचान खुद बना रही हैं.”

ये भी पढ़ें: Pawan Singh के फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज, बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर के साथ लाने वाले है नया धमाका, तस्वीरें वायरल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: एक्टर यश कुमार की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, ‘पराया बाप’ में दिखा एक पिता के प्यार और संघर्ष की कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version