Bhojpuri Song: शराब की बोतल हाथ में लिए दिल टूटे आशिक बने खेसारी लाल, आस्था सिंह से बोले- ‘अब तू सतावल छोड़ दे’

Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया इमोशनल गाना 'अब तू सतावल छोड़ दे' यूट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. गाने में हिट मशीन के इमोशनल अंदाज ने दर्शकों का दिल छू लिया है.

By Sheetal Choubey | March 30, 2025 5:52 PM
an image

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन कहे जाने वाले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया इमोशनल गाना ‘अब तू सतावल छोड़ दे’ यूट्यूब पर आते ही गदर काट रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस आस्था सिंह की इंटेंस केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. यह एक ब्रेकअप सॉन्ग है, जिसमें दर्द और जुदाई की गहरी भावना फैंस की आंखें नम कर रही है. ऐसे में आइए इस गाने के बाए में विस्तार से जानते हैं.

24 घंटों में हुई व्यूज की बरसात

खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर अपने फैंस के लिए एक नया गाना ‘अब तू सतावल छोड़ दे’ लेकर आए हैं, जिसने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. 29 मार्च 2025 को रिलीज हुए इस गाने ने महज 24 घंटे के अंदर ही 15 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर कर लिए, जिससे यह साफ है कि दर्शकों को यह गाना खूब पसंद आ रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ अभिनेत्री आस्था सिंह नजर आ रही हैं, जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से गाने को और भी खास बना दिया है. गाने की कहानी, म्यूजिक और दोनों कलाकारों की बेहतरीन केमिस्ट्री ने इसे दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय बना दिया है.

दर्द और जुदाई का भरपूर मेल

‘अब तू सतावल छोड़ दे’ एक दर्दभरा और भावनात्मक गाना है, जो प्यार, टूटे रिश्ते और बिछड़ने के गहरे एहसास को बयां करता है. इस गाने में एक प्रेमी (खेसारी लाल यादव) अपने टूटे दिल की तकलीफ को शराब के नशे में जाहिर करते हुए अपनी प्रेमिका (आस्था सिंह) से गुजारिश करता है कि वह अब उसे और सताना बंद कर दे और उसे उसकी हालात पर छोड़ दे. गाने के शब्दों में छुपा दर्द और संगीत की गहराई लोगो के दिल को छू रही है.

यह भी पढ़े: Ghibli Trend: ब्लॉकबस्टर फिल्मों से स्टार्स की वेडिंग फोटोज तक, बॉलीवुड पर छाया घिबली का खुमार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version