‘दिल्ली में छोड़ अइला दिल रजऊ’ ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, एक्ट्रेस के धमकेदार डांस ने लूटी महफिल

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने फैंस लिए भोजपुरी लोकगीत 'दिल्ली में छोड़ अइला दिल रजऊ' लेकर आई हैं. गाना के रिलीज होने के साथ ही यह दर्शकों के बीच छा गया है. अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के शानदार डांस और सृष्टी भारती की मधुर आवाज ने इसे खास बना दिया है. गाने की कहानी पति-पत्नी के रिश्ते में आई दूरियों को दर्शाती है.

By Samiksha Singh | April 10, 2025 6:16 PM
an image

Bhojpuri Song: भोजपुरी संगीत की दुनिया में एक नया धमाका हुआ है. हाल ही में रिलीज हुआ लोकगीत ‘दिल्ली में छोड़ अइला दिल रजऊ’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. इस गाने में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव के जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस और गायिका सृष्टी भारती की सुरीली आवाज ने सबका मन मोह लिया है. तो आइये, जानते है इस गाने की खासियत और इसे लेकर दर्शकों की क्या है प्रतिक्रिया.

पति-पत्नी की तकरार आधारित गाना

‘दिल्ली में छोड़ अइला दिल रजऊ’ एक भावपूर्ण भोजपुरी गाना है, जिसे प्रसिद्ध गायिका सृष्टी भारती ने गाया है. इस गाने में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं, जिन्होंने अपने शानदार एक्टिंग और डांस से गाने में जान डाल दी है. गाने की कहानी एक पत्नी की भावनाओं को दर्शाती है, जो अपने पति की बदलती भावनाओं को महसूस करती है और उससे सवाल करती है कि कहीं उसने अपना दिल दिल्ली में तो नहीं छोड़ दिया. गाने के बोल सूरज सिंह ने लिखे हैं और संगीत विक्की वॉक्स ने दिया है.

रिलीज के बाद की लोकप्रियता

गाने के रिलीज होते ही इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए इस गाने ने कम समय में ही हजारो व्यूज हासिल कर लिए. दर्शकों ने माही श्रीवास्तव के डांस और सृष्टी भारती की गायकी की खूब सराहना की. लोगो ने बोला ‘माइंड ब्लोइंग जोड़ी’ और कुछ ने कहा ‘हिट सांग’. फैंस इस गाने को बार-बार सुन रहे हैं और कमेंट्स में खूब तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: Box Office Flop: भाईजान का जादू नहीं चला, सलमान खान की ये फिल्मे रहीं फ्लॉप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version