Bhojpuri Song: आज भी दिलों पर राज कर रहा खेसारी-काजल का पुराना गाना, यूट्यूब पर फिर से मचा रहा है धमाल!

Bhojpuri Song: गाना चाहे नया हो या पुराना, अगर उसमें दिल को छू लेने वाला जादू हो, तो वो कभी आउटडेटेड नहीं होता. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का गाना इसका बेहतरीन उदाहरण है. यह गाना 7 साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. फैंस इस गाने को दोबारा खोज-खोज कर देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसकी क्लिप्स शेयर कर रहे हैं.

By Samiksha Singh | April 6, 2025 11:57 AM
an image

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में कई सुपरहिट जोड़िया रही हैं, लकिन जब बात रोमांस और एंटरटेनमेंट की आती है तो खेसारी लाल यादव और काजल रधवानी का नाम सबसे पहले आता है. इन दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. यही वजह है कि इनका एक सात साल पुराना गाना आज भी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और लोग इसे उतने ही प्यार दे रहे हैं जितना रिलीज के समय दिया था. तो आइये विस्तार में जानते है इस गाने के बारे में.

खेसारी और काजल का ऑनस्क्रीन मैजिक फिर छाया

‘फंसारी लगा ले’ एक जबरदस्त रोमांटिक गाना है जिसमें खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी ने चार चाँद लगा दिए हैं. गाने में देसी अंदाज के साथ-साथ एक प्यारा सा इमोशनल टच भी देखने को मिलता है, जो दर्शकों को सीधे कनेक्ट करता है. इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है. दोनों की सिंगिंग में वो भाव और मिठास है, जो गाने को और भी असरदार बना देती है. खासकर खेसारी की दमदार परफॉर्मेंस और प्रियंका की सुरभरी आवाज ने इस गाने को हिट बना दिया है.खेसारी की एक्टिंग और काजल की सादगी इस गाने को और भी खास बनाती हैं. गाने की शूटिंग ग्रामीण बैकग्राउंड में की गई है, जिससे एक अलग ही अपनापन महसूस होता है.इस गाने की सबसे खास बात है कि यह एक बार देखने पर ही दिल को छू जाता है, यही वजह है कि यह गाना अब भी यूट्यूब पर छाया हुआ है और फैंस इसे उतना ही पसंद कर रहे हैं, जितना पहले करते थे.

यूट्यूब पर गाने की दीवानगी

‘फंसारी लगा ले’ गाना यूट्यूब पर एक बार फिर धूम मचा रहा है. इस गाने पर अभी तक 70 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, और गिनती लगातार बढ़ते ही जा रही है. कमेंट सेक्शन में फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे कोई लोग खेसारी और काजल की केमिस्ट्री की बात कर रहा है, तो कोई गाने के बोल और संगीत की. कई यूजर्स ने तो यह भी लिखा है कि ये गाना आज के नए गानों से कहीं बेहतर है. इतना वक्त बीत जाने के बाद भी इस गाने की पॉपुलैरिटी देख कर साफ कहा जा सकता है कि ये एक टाइमलेस हिट बन चुका है.

यह भी पढ़े: सिर्फ 35 लाख में बनी, कमाई 35 करोड़, 6 महीने हाउसफुल रही ये भोजपुरी ब्लॉकबस्टर, फिल्म ने रचा इतिहास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version