Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के रोमांस से परेशान कोमल सिंह, बोलीं- मूड नइखे…

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का नया गाना 'मूड नइखे' रिलीज होते यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है. इस गाने के वीडियो में हिट मशीन और एक्ट्रेस कोमल सिंह को जमकर रोमांस करते देखा जा सकता है.

By Sheetal Choubey | April 18, 2025 2:04 PM
an image

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का नया रोमांटिक गाना इंटरनेट पर आते ही बवाल मचा रहा है. इस गाने का टाइटल है, ‘मूड नइखे’, जिसमें हिट मशीन एक्ट्रेस कोमल सिंह के साथ खूब रोमांस करते दिख रहे हैं. गाने के वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आ रही है. यह गाना छह घंटे पहले यूट्यूब चैनल ‘वेस्ट भोजपुरी’ पर अपलोड किया गया है. ऐसे में अगर आपने इस गाने को नहीं सुना है, तो आइए हम आपको इसकी डिटेल देते हैं साथ ही इस गाने की लिंक यहां निचे दी गई है:

खेसारी लाल यादव का नया गाना

खेसारी लाल यादव के इस गाने नए गाने ‘मूड नइखे’ को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने मिलकर आवाज दिया है. वहीं, लिरिक्स सगीर सनेही और प्रतीक राज ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. जबकि, निर्देशक और कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा और डीओपी राहुल यादव रॉक्सी हैं. साथ ही गाने के वीडियो को खेसारी के साथ एक्ट्रेस कोमल सिंह ने फिल्माया है. इस गाने को खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर 210K व्यूज मिल गए हैं और लाइक्स 39 हजार.

‘डर लागे सटला पS’ 1 मिलियन के करीब

खेसारी लाल यादव का इससे पहले ‘डर लागे सटला पS’ गाना आया था, जो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डंस’ का गाना है. इस गाने को भी खेसारी और शिलिप राज ने अपनी आवाज दी है. इस गाने ने तीन दिन में 600K से ज्यादा व्यूज और 41K लाइक्स मिल चुके हैं. यह गाना जल्द ही 1 मिलियन व्यूज पार कर लेगा.

खेसारी लाल यादव वर्क फ्रंट

खेसारी लाल यादव आखिरी बार फिल्म ‘डंस’ में दिखे थे, जो इसी साल 2025 को 21 फरवरी के दिन रिलीज हुई थी. उससे पहले एक्टर ‘रिश्ते’ फिल्म में नजर आए थे, जिसमें खेसारी लाल यादव और रति पांडेय के साथ आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह,संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव,सोनू पाण्डेय, निशा झा, रंभा सहनी, जया पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: खेसारी लाल का गाना ‘पायल’ यूट्यूब पर छाया, रोमांस और मस्ती का है परफेक्ट मिश्रण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version