Bhojpuri Song: ‘सावन में हरियर भईल’ गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने बिखेरा रोमांस का जादू
Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के ऑन-स्क्रीन सबसे जबरदस्त कपल निरहुआ और आम्रपाली दुबे का रोमांटिक गाना यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में दोनों की केमिस्ट्री रोमांस का जादू बिखेर रही है, जिसे फैंस से बहुत प्यार मिल रहा है.
By Shreya Sharma | April 19, 2025 12:42 PM
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और आम्रपाली दुबे सबसे लोकप्रिय कपल में से एक है. ऑन-स्क्रीन उनकी जोड़ी फैंस को काफी आकर्षित करती है. दोनों ने एक साथ कई गाने और फिल्में की है. इसी बीच निरहुआ और आम्रपाली का एक रोमांटिक गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. गाने का नाम ‘सावन में हरियर भईल’ है, जो उनकी फिल्म ‘सिपाही’ का गाना है. दोनों के साथ आने से सोशल मीडिया पर तहलका मच जाता है क्योंकि उनके गाने हमेशा हिट होते है.
फव्वारों के बीच दिखा रोमांटिक सीन
गाने की शुरुआत निरहुआ के रोमांटिक अंदाज से होती है, जिसमें आम्रपाली डांस करते हुए दिखाई देती है. पीली-गुलाबी साड़ी में आम्रपाली बहुत खूबसूरत लगती है और निरहुआ एक छोटे से पुल पर फूलों के बीच लेटकर उन्हें देखते है. फिर निरहुआ भी उनके साथ गाने में थिरकते हुए नजर आते है. एक पार्क में फव्वारों के बीच दोनों रोमांस करते है. गाने के बोल अरविन्द तिवारी ने लिखे है. ओम झा और प्रियंका सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज में गाकर और भी ज्यादा लोकप्रिय बना दिया है. साथ ही ओम झा ने ही इस गाने का निर्देशन भी किया है.
2017 में गाने को रिलीज किया गया था
आपको बता दें, इस गाने को 25 अगस्त 2017 में रिलीज किया गया था. इस गाने को अभी एक करोड़ 79 लाख बार देखा जा चूका है. गाने में एक बड़े बागीचे में दोनों की जोड़ी और भी ज्यादा जबरदस्त लग रही है. निरहुआ और आम्रपाली दुबे जैसे कलाकारों के गाने दर्शकों के लिए त्यौहार जैसे है. नए गाने आते ही वह वायरल हो जाते है. साथ ही लोग इसे बार-बार देखना भी पसंद करते है. निरहुआ, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे कलाकार भोजपुरी सिनेमा में सबसे कामयाब है, जिनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है.