Bhojpuri Song: इंटरनेट पर छाया खेसारी लाल का जादू, ‘डर लागे सटला प’ बना सुपरहिट ट्रेंड

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज में आया नया भोजपुरी गाना ‘डर लागे सटला प’ इंटरनेट पर छा गया है. गाने में दोनों की केमिस्ट्री और डांस मूव्स को लेकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर व्यूज की झड़ी लगा दी है और देखते ही देखते यह गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया है. फैंस इस गाने को बार-बार देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी जमकर सराहना कर रहे हैं.

By Samiksha Singh | April 17, 2025 4:07 PM
an image

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. उनकी आवाज, स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस का हर कोई दीवाना है. जब भी खेसारी कोई नया गाना लाते हैं, फैंस झूमने लगते हैं और इंटरनेट पर तहलका मच जाता है. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है उनके लेटेस्ट गाने ‘डर लागे सटला प’ के साथ, जो इन दिनों यूट्यूब और सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है. तो चलिए, जानते हैं इस गाने के बारे में थोड़ा और करीब से कि आखिर क्यों बना ये गाना हर किसी की ज़ुबान पर छाया हुआ ट्रेंड.

रोमांस, डांस और मस्ती से भरपूर धमाकेदार गाना

‘डर लागे सटला प’ एक जबरदस्त भोजपुरी गाना है जिसे खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. यह गाना पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरपूर है, जिसमें रोमांस, डांस और मस्ती का तड़का है. गाने का निर्देशन किया है आशु बाबा ने, और इसका म्यूजिक भी बेहद सुरीला है जो सुनते ही जुबां पर चढ़ जाता है. गाने में खेसारी और शिल्पी की कैमिस्ट्री इतनी जबरदस्त है कि देखने वाले थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं.

रिलीज के साथ हुआ सुपरहिट

यह गाना कुछ ही दिन पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया है और रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया. दो दिन के अंदर ही इसे 5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और व्यूज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स में इसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. किसी ने इसे ‘साल का सबसे मजेदार गाना’ कहा तो किसी ने लिखा, ‘खेसारी ने फिर दिल जीत लिया’ सोशल मीडिया पर भी इस गाने के क्लिप्स तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे साफ पता चलता है कि यह गाना हर उम्र के लोगों को पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़े: The Royals: शाही अंदाज में लौट रहे हैं ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की जोड़ी, पर्दे पर रचाएंगे जज्बातों का जलवा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version