Bhojpuri Song: ‘आरा के ओठलाली’ में पवन सिंह और सोनम मलिक ने बिखेरा रोमांस का जलवा

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे है. इस बार भी वह अपने नए गाने में डांस और रोमांस का जलवा दिखा रहे है. गाने में पवन सिंह और सोनम मलिक की केमिस्ट्री से लोग बहुत इम्प्रेस हो रहे है और यह गाना लगातार देखा जा रहा है.

By Shreya Sharma | April 26, 2025 1:39 PM
an image

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के एक्टर-सिंगर पवन सिंह अपने गाने को लेकर चर्चा में रहते है. 2025 की शुरुआत में और अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर उन्होंने जबरदस्त गाना रिलीज किया था. यह गाना आज भी ट्रेंड में है और वायरल हो रहा है. दर्शक इस गाने को बहुत प्यार दे रहे है और अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है. सारेगामा भोजपुरी ने इस गाने को पवन सिंह के जन्मदिन पर रिलीज किया था, जो उनके लिए बहुत ही शानदार था. गाने के रिलीज होने के बाद से अब तक इसके व्यूज बढ़ रहे है.

सोनम मलिक ने गाने से करियर की शुरुआत की

ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल इस गाने का नाम ‘आरा के ओठलाली’ है, जिसे पवन सिंह और कल्पना पटवारी ने अपने आवाज में गाकर और भी ज्यादा शानदार बना दिया है. गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखा है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. सोनम मलिक ने पवन सिंह के साथ इस गाने से अपने करियर की शुरुआत की है. गाने में पवन सिंह और सोनम मलिक की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, डांस मूव्स और रोमांस फैंस को अट्रैक्ट कर रहा है. सोनम मलिक की बोल्डनेस और उनके एक्सप्रेशन गाने में चार चांद लगा रहे है.

गाने को 5.2 करोड़ व्यूज मिले है

गाने की शुरुआत एक मेले से होती है, जहां पवन सिंह बुलेट से उतरते है और गुंडों को मारने लगते है. सोनम मलिक उन्हें देखकर मुस्कुराने लगती है. पवन सिंह के एक्शन सीन से फैंस बहुत इम्प्रेस हुए. उसके बाद दोनों डांस फ्लोर पर एक साथ ठुमके लगाने लगे. सोनम मालिक के लुक और उनके अंदाज पर पवन सिंह फिदा हो गए. साड़ी में सोनम मलिक बहुत ही खूबसूरत नजर आती है और पवन सिंह उनके पास जाकर रोमांस का तड़का लगाते है. तीन महीने पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 5.2 करोड़ व्यूज मिल चुके है.

ये भी पढ़ें: ‘मूड बनाने में तो…’ में पवन सिंह और काजल राघवानी ने किया जबरदस्त डांस, हरे कपड़े में दिखा क्लासिक लुक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version