Bhojpuri Song: ‘बेवफा आपन मासूम चेहरा’ गाने में शिवानी सिंह का छलका दर्द, फैंस हुए इमोशनल
Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की सिंगर शिवानी सिंह का एक नया गाना आज रिलीज हुआ है. यह गाना दर्शकों के दिल को छू गया है. ‘बेवफा आपन मासूम चेहरा’ गाने में शिवानी सिंह का दर्द साफ देखा जा सकता है, जिसमें उनके पार्टनर ने उन्हें धोखा दिया है.
By Shreya Sharma | April 20, 2025 9:11 AM
Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में इमोशनल सॉन्ग गाने वाली सिंगर शिवानी सिंह का एक नया गाना आज रिलीज हो चुका है. T-Series Hamar Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर इस गाने के व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे है. ये इमोशनल सॉन्ग लोगों के दिल में एक जगह बना रहा है. इस गाने को सिर्फ 7 घंटे में 1.9 लाख व्यूज मिल चुके है. धोखे और बेवफाई पर बनाए गए इस गाने में एक कपल के टूटे रिश्ते को दिखाया गया है और कई फैंस इसे अपनी जिंदगी से जोड़ रहे है.
एक लड़के ने तोड़ा माही का दिल
शिवानी सिंह के इस गाने में म्यूजिक आर्या शर्मा ने दी है और इसके लिरिक्स अजित मंडल ने लिखा है. इस गाने की शुरुआत में लड़का माही नाम की लड़की को आवाज देता है. तब वह उसके पास आती है और अचानक लड़के के फोन पर एक लड़की का कॉल आता है, जिसे माही रिसीव करती है. तब ही सामने से लड़की की आवाज और उसके शब्द सुन कर इस गाने की शुरुआत हो जाती है. माही का दिल पूरी तरह टूट जाता है. शिवानी सिंह के इस दर्दभरे गाने को सुन कर कई फैंस बहुत इमोशनल हो गए है.
2025 का ‘दिल तोड़ने वाला सुपरहिट सॉन्ग’ बन चुका है
2021 से अपनी करियर की शुरुआत कर उन्होंने एक से एक सुपरहिट गाने दिए है और उनके इस गाने के रिलीज होने के बाद फैंस इस गाने को ‘दिल तोड़ने वाला सुपरहिट सॉन्ग’ कह रहे है और अपने सोशल मीडिया पर दोस्तों को शेयर कर रहे है. नेचुरल लोकेशन में की गई शूटिंग, शिवानी सिंह की आवाज और माही का टूटा हुआ दिल इस गाने को सुपरहिट बना रहा है. 2025 के हिट भोजपुरी सांग्स में ये गाना भी अब शामिल हो चूका है. अगर आपका भी दिल टूटा है और आपके पार्टनर ने आपके साथ धोखा किया है, तो इस गाने को जरूर सुने.