Bhojpuri: सारे प्लांस को कर दीजिए कैंसल! आ रहा है ‘सोठउरा खइहे सासुजी’ फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा देखने वालों के लिए खुशखबरी! 16 मई 2024 को रिलीज 'सोठउरा खइहे सासुजी' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 24 मई यानी आज होने वाला है. यह फिल्म आज शाम 6 बजे भोजपुरी सिनेमा चैनल पर जारी होगा, साथ ही 25 मई को भी सुबह 10 बजे प्रसारित किया जाएगा.

By Shreya Sharma | May 24, 2025 1:15 PM
an image

Bhojpuri: अगर आप टेलीविजन पर पुरानी फिल्में देख-देख कर बोर हो गए है, तो भोजपुरी फिल्में देखने वाले दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आप सभी के बीच हम एक नई फिल्म लेकर आए है, जिसे आप टेलीविजन पर देख सकते है. 16 मई 2024 को रिलीज कॉमेडी फिल्म ‘सोठउरा खइहे सासुजी’ आप सभी के घर आ रहा है. 24 मई की शाम 6 बजे इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जारी किया जाएगा. अगर आप इस फिल्म को शाम में नहीं देख पाते है, तो आपके लिए फिल्म को 25 मई की सुबह 10 बजे दोबारा दिखाया जायेगा. 

समाज और परिवार पर बनी है फिल्म 

आपको बता दें, यह भोजपुरी फिल्म आपके पसंदीदा और लोकप्रिय चैनल भोजपुरी सिनेमा पर दिखाया जायेगा. फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि फिल्म में समाज और परिवार की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें हंसी के साथ इमोशन को भी जोड़ा गया है. यह फिल्म सिर्फ हंसी के ठहाके नहीं देगी, बल्कि समाज में छिपे मुद्दों को भी उजागर करेगी. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते है, तो आज शाम के सारे प्लांस को कैंसल कर दें और इस फिल्म को अपने परिवार के साथ एंजॉय करें. 

फिल्म के स्टारकास्ट के नाम 

राज किशोर प्रसाद (राजू) की ओर से निर्देशित इस फिल्म की कहानी को सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने लिखा है. इस फिल्म में गौरव झा, ऋचा दीक्षित, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, अनीता रावत, निशा सिंह और रोहित सिंह मटरू जैसे कई कलाकार शामिल है, जो आपका मनोरंजन करेंगे. मैडज मूवीज प्रेजेंट और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले इसका निर्माण किया है. सिंगर ओम झा ने फिल्म के गानों का निर्देशन किया है और इसके बोल प्यारेलाल यादव, सुरेंद्र मिश्रा, धरम हिंदुस्तानी और राकेश निराला ने लिखा है. 

ये भी पढ़ें: Cannes 2025: भोजपुरी अदाकारा नेहा मालिक ने कान्स में बिखेरा जलवा, नमस्ते कर फैंस को किया इंप्रेस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version