Holi Songs: होली की प्लेलिस्ट में पवन सिंह के इन 5 गानों को जरूर करें ऐड, मचेगा गर्दा

Bhojpuri Top 5 Pawan Singh Holi Songs: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह के होली सॉन्ग काफी धमाकेदार होते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी होली प्लेलिस्ट बना रहे हैं. तो इन 5 टॉप गाने को शामिल करना ना भूले...

By Ashish Lata | February 28, 2025 2:38 PM
an image

Bhojpuri Top 5 Pawan Singh Holi Songs: भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह अपने फिल्मों के साथ-साथ अपने गानों के लिए भी देशभर में मशहूर हैं. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन-दिनों कई सारे सिंगर्स और एक्टर्स अपने होली गाने रिलीज कर रहे हैं. इसी बीच पवन सिंह भी एक के बाद एक होली के धमाकेदार गाने रिलीज कर रहे हैं और अगर आपने होली पर पवन के इन गानों को नहीं सुना है, तो आज ही सुने और अपनी प्लेलिस्ट में ऐड करें.

पवन सिंह के धमाकेदार 5 होली सॅान्ग

कमरिया हिला रही है- साल 2020 में रिलीज हुए इस गाने को पवन सिंह और पायल देव ने गाया हैं. इसमें पावर स्टार के साथ एक्ट्रेस लॅारेन गॅाटलिब नजर आ रही हैं. यह गाना दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा. यूटयूब पर इस गाने को 110 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुका हैं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

लहे लहे रंगब सलवरवा

इस गाने को पवन सिंह और आरोही भारद्वाज ने गाया है. गाने में पवन सिंह के साथ डिंपल सिंह नजर आ रही हैं. सॉन्ह को खास तौर पर होली में सुना जाता हैं. इस गाने पर 90 मिलियन से अधिक व्यूज हैं

फलाना बो फरार भईली

इस गाने को पवन सिंह ने गाया हैं और स्मृती सिन्हा के साथ फिल्माया गाया हैं. सॉन्ग को होली के मौके पर काफी पसंद किया जाता हैं. अबतक गाने पर 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.

लहंगवा लस लस करता

यह गाना पवन सिंह और आरोही भारद्वाज ने गाया हैं. इसमे स्टार के साथ नीलम गिरी ने अभिनय किया हैं. यह गाना यूटयूब पर 180 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं.

वाइट वाइट लहंगा

वाइट वाइट लहंगा को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया हैं और स्मृति सिन्हा की ग्लैमरस अदाएं कमाल की लग रही है. इसे 15 मिलियन से ज्यादा लोगों ने सुना है और होली पार्टी में इसपर आप डांस कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version