Kajal Raghwani Laika Diladi Farari Wala: काजल राघवानी का टूटा दिल, महादेव से बोली ‘लईका दिलादी फरारी वाला’, सावन में छाया ये गाना

Kajal Raghwani Laika Diladi Farari Wala: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का नया गाना लईका दिलादी फरारी वाला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सावन के मौके पर काजल का ये सॉन्ग रिलीज किया गया है. अगर आपने अभी तक गाने का वीडियो नहीं देखा तो आप यहां देख सकते हैं.

By Divya Keshri | July 21, 2025 10:47 AM
an image

Kajal Raghwani Laika Diladi Farari Wala: सावन के महीने में हर दिशा में हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है. हाथों में गंगाजल लिए भगवान भोलेनाथ को अर्पित करने के लिए शिवभक्त कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े हैं. भक्ति और मनोरंजन का मेल कराते हुए कई भोजपुरी कलाकार बोलबम गीतों के जरिए शिवभक्तों के दिलों तक पहुंच रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का सॉन्ग लईका दिलादी फरारी वाला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहै है.

भगवान भोलेनाथ से काजल राघवानी ने की ये प्रार्थना

काजल राघवानी का गाना लईका दिलादी फरारी वाला 18 जुलाई को लियो भोजपुरी चैनल पर रिलीज हुआ था. सॉन्ग को सुमित सिंह चंद्रवर्शी और प्रीति राज जगलर ने अपनी मधुर आवाज दी है. गाने को बोल सुमित सिंह चंद्रवर्शी ने ही दिया है और म्यूजिक डायरेक्टर आर्यन पोट्टर है. इसके डायरेक्टर मनोज गुप्ता है और वीडियो में काजल के साथ सुमित सिंह चंद्रवर्शी ही नजर आए हैं. सॉन्ग पर अबतक 300,789 व्यूज आए है और ये और ज्यादा बढ़ेगा. गाने में एक्ट्रेस भोले बाबा से कहती है कि उनका दिल टूट गया है और लवर छोड़ कर चला गया है, ऐसे में अब उन्हें बाबा फरारी वाला लड़का दिला दें.

यूजर्स बोले- पहले तो डिफेंडर वाला मांग रही थी…

गाना लईका दिलादी फरारी वाला पर खूब सारे कमेंट्स आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, काजल राघवानी जी 2025 का 2 बोलबम सॉन्ग बेस्ट रहा. एक यूजर ने लिखा, बेस्ट सॉन्ग सावन का काजल जी. एक यूजर ने लिखा, मिलियन में जाना चाहिए ये गाना. एक यूजर ने लिखा, पहले तो डिफेंडर वाला मांग रही थी, अब फरारी वाला चाहिए. एक यूजर ने लिखा, फिर एक और सुपर हिट सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, लईका सरकारी वाला होना चाहिए था तो सही रहता.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version