Doli Saja Ke Rakhna: इंतजार खत्म, खेसारीलाल यादव-आम्रपाली दुबे की ‘डोली सजा के रखना’ इस दिन होगी रिलीज
फिल्म 'डोली सजा के रखना' 2 सितंबर को रिलीज होगी. खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे की इस फिल्म का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे है. इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसपर यूजर्स ने काफी प्यार लुटाया था.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 10:19 AM
Doli Saja Ke Rakhna: भोजपुरी एक्टर खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे की मचअवेटेड फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ (Doli Saja Ke Rakhna) को लेकर नया अपडेट आया है. एसआरके म्यूजिक फिल्म्स प्रस्तुत व रौशन सिंह, शर्मिला आर सिंह द्वारा निर्मित ये फिल्म 2 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म पिता-पुत्र के मार्मिक रिश्तों पर आधारित है.
फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ के निर्देशक और लेखक रजनीश मिश्रा ने बताया कि फिल्म 2 सितंबर को पैन इंडिया रिलीज होगी. फिल्म को लेकर आम्रपाली दुबे ने कहा कि, यह फिल्म मेरे लिए बेहद अलग है. इसमें मेरा किरदार थोड़ा टेढ़ा मेढा है, जब यह फिल्म रिलीज होगी. तब देख कर सबों को मजा आने वाला है.
आम्रपाली दुबे ने खेसारीलाल यादव, रजनीश मिश्रा और रौशन सिंह की भी तारीफ की और कहा कि यह बेस्ट टीम थी जिसके साथ काम करने का अनुभव खास रहा. हमारी फिल्म दर्शकों को खूब हंसाने वाली है. खेसारीलाल यादव जितना हमें स्क्रीन पर एंटरटेन करते हैं, उससे ज्यादा सेट पर सबों को हंसाते हैं. उनकी यह क्वालिटी उन्हें सबसे अलग बनाती है.
खेसारीलाल यादव ने कहा कि यूं तो दुनिया में सबके पास परेशान होने के लिए बहुत से वजह हैं, लेकिन अगर आप किसी को हंसा लें तो यह सुकून दायक होता है. हमारी फिल्म ऐसी ही है, जिसमें मनोरंजन के साथ एक संदेश भी होगा. इसलिए आप सबों से आग्रह होगा कि 2 सितंबर को आप सिनेमाघरों में जाकर हमारी फिल्म जरूर देखें.
आपको बता दें कि फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ में खेसारीलाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, फलक नाज़, बिना पांडेय और दिलकश मुख्य भूमिका में हैं. देव पांडेय का भी फ़िल्म में योगदान रहा है. फिल्म का खूबसूरत संगीत रजनीश मिश्रा, छोटे बाबा और आर्या शर्मा का है. लिरिक्स प्यारेलाल यादव, सुमित सिंह चंद्रवंशी, कृष्णा बेदर्दी, विजय चौहान, परफुल्ल तिवारी, छोटू और गोलू यादव का है. पी आर ओ रंजन सिन्हा व अखिलेश सिंह है. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और परसुन यादव हैं.