Khesari Lal Yadav Bam Bam Lagatar Song: खेसारी लाल यादव का ‘बम बम लागतरs’ बना सावन का चार्टबस्टर, यूट्यूब पर मचा बवाल

Khesari Lal Yadav Bam Bam Lagatar Song: खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता का गाना ‘बम बम लागतरs’ सावन में फिर वायरल हो रहा है. अबतक इस गाने ने 8.4 मिलियन व्यूज के साथ यूट्यूब पर भक्ति का धमाल मचा रहा है.

By Sheetal Choubey | July 24, 2025 7:32 PM
an image

Khesari Lal Yadav Bam Bam Lagatar Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. सावन का पावन महीना चल रहा है और इस मौके पर खेसारी लाल के भक्ति गीत इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं. खासकर रक्षा गुप्ता के साथ उनका सालभर पुराना वीडियो सॉन्ग ‘बम बम लागतरs’ इन दिनों यूट्यूब पर फिर से छा गया है. ऐसे में आइए इसके बारे में आपको सबकुछ बताते हैं.

वायरल हो रहा है ‘बम बम लागतरs’ सॉन्ग

GMJ – Global Music Junction – Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गाना भोलेनाथ की भक्ति से भरा है. खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता की केमिस्ट्री, एनर्जी से भरपूर डांस मूव्स और भक्ति भाव, सबकुछ इस गाने को खास बनाता है. अब तक इस वीडियो को 8.4 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

वीडियो में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

गाने में रक्षा गुप्ता, भगवा रंग के कपड़े पहनकर भोलेनाथ की भक्त में लीन खेसारी को देखकर उनकी तारीफ करती हैं. दोनों की भोजपुरिया स्टाइल और जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. वीडियो में दोनों का परफॉर्मेंस दिल जीत लेने वाला है.

सॉन्ग की टीम और मेकिंग

इस खूबसूरत गीत को बेहतरीन आवाज खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ ने दी है. वहीं, इसके लिरिक्स ने अखिलेश कश्यप लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिए. जबकि, गाने के निर्माता GMJ Bhojpuri है.

सावन में खेसारी का भक्ति जलवा

खेसारी लाल यादव सावन के अवसर पर कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं. इनमें ‘सावने में जा तानी देवघर’, ‘जल ढारे चल’, ‘चूड़ी हरियरकी’ और ‘पूरी दुनिया के बॉस’ जैसे गीत शामिल हैं.

इन सभी गानों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है. खेसारी के हर गाने में भक्ति के साथ मनोरंजन की जबरदस्त डोज देखने को मिलती है.

यह भी पढ़े: Kajal Raghwani Nacha Kawariya Jhum Ke Song: काजल के ‘नाच कांवरिया झूम के’ पर झूम उठे कांवरिए, यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोरकर बना हिट मशीन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version