Khesari lal Yadav Bolbam Song: गले में रुद्र की माला पहने खेसारी महादेव की भक्ति में डूबे, नहीं देखा होगा ये अंदाज, सावन में वायरल हुआ ‘कैलाश धुंआ धुंआ’ गाना

Khesari lal Yadav Bolbam Song: सावन में भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव का नये गानों के साथ-साथ पुराने गाने भी खूब देखे जा रहे हैं. उनका एक सॉन्ग कैलाश धुंआ धुंआ है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाने में ट्रेंडिंग स्टार का ये अंदाज उनके चाहने वालों ने कम ही देखा होगा.

By Divya Keshri | August 4, 2025 12:09 PM
an image

Khesari lal Yadav Bolbam Song: जैसे ही सावन का महीना शुरू होता है, भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भोलेनाथ की भक्ति में डूबे गीतों की गूंज सुनाई देने लगती है. इस साल भी कई नामी गायकों ने भगवान शिव की महिमा गाते हुए शानदार गाने रिलीज किए हैं. इन सबमें जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं, वो हैं भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव. खेसारी के बोल बम गीत शिव भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय है. उनके नये गानों के बीच उनके पुराने सॉन्ग भी फैंस के बीच पॉपुलर हो रहे हैं. इसमें एक गाना है ‘कैलाश धुंआ धुंआ’ है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

सॉन्ग कैलाश धुंआ धुंआ है आपने सुना है क्या?

खेसारी लाल यादव के सॉन्ग कैलाश धुंआ धुंआ है शिव भक्तों को खूब भा रहा है. इस सॉन्ग को खेसारी और अमृता दीक्षित ने अपनी आवाज दी है. लिरिक्स इसका अजय बच्चन ने लिखा है और म्यूजिक डायरेक्टर दीपक दिलकश है. गाने पर अबतक 72,450,389 व्यूज आ गए है. सॉन्ग को गणनायक फिल्म्स ने अपने यूटयूब चैनल 24 जुलाई, 2020 को रिलीज किया था. गले में रुद्र की माला पहने खेसारी भोले बाबा की भक्ति में मग्न है. उनका ये अंदाज फैंस ने देखा नहीं होगा.

खेसारी के इस सॉन्ग के फैन हुए यूजर्स

इस गाने पर यूजर्स ने कई कमेंट्स किए हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सावन में ये गाना सुनने में बहुत अच्छा लगता है. एक यूजर ने लिखा, मेरा फेवरेट सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, गाने के बोल मुझे बहुत पसंद आए. एक यूजर ने लिखा, मुझे इस गाने पर नाचने का मन कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, भोला बाबा का गाना सबसे अच्छा खेसारी गाते हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई आपका गाना सुनकर दिन बन जाता है. एक यूजर ने लिखा, खेसारी भैया भोले बाबा की भक्ति में डूबे हुए है.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri Sawan Special: सावन में धूम मचा रहा खेसारी लाल का ये गाना, ‘गेरुआ कलर’ साड़ी के लिए नाराज हुई पत्नी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version