Khesari Lal Yadav Majanua Ke Bhada Se: सावन में भोले बाबा की भक्ति में मग्न हुए खेसारी लाल, धूम मचा रहा ये कांवर गीत, फटाफट आप भी देख लें

Khesari Lal Yadav Majanua Ke Bhada Se: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का गाना 'मजनुआ के भाड़ा से' आपने सुना है क्या. अगर नहीं तो आप यहां देख सकते हैं. सॉन्ग में खेसारी के साथ निशा पांडे नजर आ रही है. सॉन्ग में खेसारी भोले बाबा की भक्ति में मग्न दिख रहे हैं.

By Divya Keshri | July 24, 2025 1:08 PM
an image

Khesari Lal Yadav Majanua Ke Bhada Se: सावन का महीना शिवभक्तों के लिए यह समय बेहद खास होता है, जब वे कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं और भोलेनाथ की भक्ति में लीन हो जाते हैं. हर साल की तरह इस बार भी कई पॉपुलर भोजपुरी सिंगर्स ने भोलेनाथ को समर्पित अपने नए बोलबम गानों के साथ धमाल मचाया है. सावन के मौके पर इन गानों की डिमांड में ज्यादा हो जाती है. इन दिनों खेसारी लाल यादव का बोल बम गाना ‘मजनुआ के भाड़ा से’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

खेसारी लाल यादव का ये गाना सुना है आपने?

‘मजनुआ के भाड़ा से’ गीत को खेसारी लाल यादव ने अपने ऑफिश‍ियल यूट्यूब चैनल खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर अपलोड किया है. सॉन्ग पिछले साल 15 जुलाई 2024 को रिलीज किया गया था और अब तक इसपर 2.1 मिलियन व्यूज आ गए है. इस गाने को खेसारी ने अपनी आवाज दी है और उनके साथ वीडियो में निशा पांडे है. लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है और वीडियो डायरेक्टर पवन पाल है.

यूजर्स बोले- भैया आपका गाना हिट है

गाने पर मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, इनकी आवाज में जरूर कोई बात है तभी लाखों करोड़ों लोग पसंद करते हैं. एक यूजर ने लिखा, हवाओं में गजब का नशा छा गया, लगता है भोले बाबा का भक्त खेसारी भैया आ गए. एक यूजर ने लिखा, तहलका मचा दो खेसारी भैया. एक यूजर ने लिखा, ये गाना सुनने में मजा आ गया. एक यूजर ने लिखा, वाह भैया. एक यूजर ने लिखा, भैया आपका गाना हिट है. एक यूजर ने लिखा, भैया क्या गाना बनाया है आपने.

यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav Baje Khesari Ke Gana: सावन में छाया ‘बाजे खेसारी के गाना’, झूम कर नाचते दिखे ट्रेंडिंग स्टार, आपने देखा क्या

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version