Khesari Lal Yadav Net Worth: कभी दूध बेचते थे भोजपुरी सुपरस्टार, आज एक फिल्म के लिए इतना करते हैं चार्ज

खेसारी लाल यादव को आज कौन नहीं जानता हैं. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हालांकि एक समय था जब एक्टर दुध बेचा करते हैं. लेकिन कड़ी मेहनत से उन्होंने आज उन्होंने वह सब कुछ पा लिया है, जिसकी सभी चाहत रखते हैं.

By Ashish Lata | January 19, 2024 5:36 PM
an image

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे हैं. अभिनेता अपनी एक्टिंग और अपनी शानदार गायिकी से करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सुपरस्टार एक समय पर काफी गरीब थे. उन्हें दुध बेचकर अपना गुजारा करना पड़ता था.

हालांकि कहते हैं न किस्मत पलटते देर नहीं लगती. अब खेसारी वर्तमान में भोजपुरी इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. इनके बनाए गए लगभग सभी गाने सुपरहिट होते हैं और उनकी बेमिसाल कमाई होती है.

खेसारी लाल यादव की आर्थिक स्थिति भोजपुरी इंडस्ट्री में आने से पहले बेहद ही कमजोर थी. वो जैसे तैसे दूध बेचकर अपना जीवन चलाते थे और आज अपनी मेहनत से लाखों संपत्ति के मालिक हैं.

हाल ही में खेसारी लाल कपिल शर्मा के शो में आए थे जहां उन्होंने खुद अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में खुलासा किया. दरअसल कपिल शर्मा ने उनसे पूछा था कि ‘क्या ये सच है की आप लिट्टी चोखा बेचते थे’, तब खेसारी लाल ने जवाब दिया कि ‘जी हां लेकिन उससे पहले में दूध बेचता था.’

खेसारी लाल यादव ने ये बताया था कि जब वो छोटे थे, तो भैंस का दूध बेचते थे और एक लीटर दूध में दो पाऊ पानी मिलाया करते थे, ताकि उनकी ज्यादा कमाई हो सके.

खेसारी लाल ने ये भी बताया कि वो दूध में मिलावट इसलिए करते थे, ताकि वो अपनी कमाई में 10 रुपए ज्यादा बचा सकें और उस 10 रुपए से वो भादो के मेले में जाते थे और जलेबी खाया करते थे.

वर्तमान की बात करें तो खेसारी लाल यादव ने ऐसा मकाम हासिल कर लिया है कि म्यूजिक डायरेक्टर्स उनके साथ काम करके के लिए बेताब रहते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खेसारी लाल यादव एक फिल्म के लिए 50 से 60 लाख रुपए की फीस चार्ज करते हैं और एक गाने के लिए करीब 2 से 3 लाख रुपये लेते हैं.

आजतक की रिपोर्ट की मानें तो खेसारी लाल यादव के पास वर्तमान में करीब 20 करोड़ रुपए की संपत्ति है और उनके पास लैंड रोवर डिफेंडर, और कई अन्य महंगी गाड़ियां हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version