Sunil Shetty की इस फिल्म का बनने जा रहा है भोजपुरी रीमेक, एक्शन अवतार में दिखेंगे पवन सिंह
Mohra Bhojpuri Remake: पवन सिंह इन दिनों श्रद्धा कपूर और राज कुमार राव की अपकमिंग फिल्म के सुपरहिट गाने 'तू आई नहीं' से सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब जल्द ही एक्टर अपकमिंग फिल्म में रफ एंड टफ किरदार निभाते नजर आएंगे.
By Sheetal Choubey | August 7, 2024 12:03 PM
Mohra Bhojpuri Remake: श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 में सुपरहिट गाना ‘तू आई नहीं’ देने के बाद भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह जल्द ही एक एक्शन फिल्म के साथ नजर आने वाले हैं. दरअसल, एक्टर की इस अपकमिंग फिल्म का नाम मोहरा है. यह फिल्म सुनील शेट्टी की साल 1994 की एक्शन-थ्रिलर हिंदी फिल्म ‘मोहरा’ का भोजपुरी रीमेक है.
अरविंद चौबे करेंगे डायरेक्ट
पवन सिंह ने हाल ही में अपने इस अपकमिंग फिल्म के मुहूर्त की पिक्चर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसके नीचे उन्होंने डायरेक्टर अरविंद चौबे को टैग करते हुए नए लिखा कि, ‘नए फिल्म की शुरुआत. जय माता दी.’ फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस अरविंद चौबे कर रहे हैं. वहीं, इस फिल्म में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस क्वीन शालिनी यादव नजर आएंगी.
पवन सिंह की फिल्म मोहरा के मेकर्स ने बताया है कि इस फिल्म में दर्शकों को पवन सिंह का रफ एंड टफ लुक देखने को मिलेगा, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. साथ ही फिल्म में कई साउथ एक्टर्स भी दिखेंगे. पवन सिंह की इस अपकमिंग फिल्म को पैन इंडियन पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि, फिल्म के रिलीज डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय कुमार की साल 2003 की फिल्म अंदाज का भी भोजपुरी रीमेक बनाने जा रहा है, जिसमें मुख्य भूमिका निभाते खेसारी लाल यादव नजर आएंगे.