Pawan Singh ने बोलबम सॉन्ग ‘काशी में शिव शंकर’ को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये मेरे दिल के काफी करीब…

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के गाने सावन में धूम मचा रहे हैं. बीते दिनों एक्टर का एक और नया बोलबम गाना "काशी में शिव शंकर" रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला.

By Ashish Lata | August 12, 2023 4:29 PM
an image

सावन में पावर स्टार पवन सिंह के गानों की धूम चारों ओर देखने को मिल रही है. इसी बीच पवन सिंह का एक और नया बोलबम गाना “काशी में शिव शंकर” रिलीज हो गया. इस गाने ने हर गली मुहल्ले में डंका बजा दिया है. गाने को 2.5 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है और यह तेजी वायरल हो रहा है.

इस गाने में पवन सिंह ने “काशी में शिव शंकर” की महिमा का बखान किया है. यह गाना बेहद रोमंचक और श्रद्धा से ओत-प्रोत है. इस गाने को भोजपुरी के सबसे अधिक देखे जाने वाले यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हुआ है. इस गाने के जरिए पवन सिंह ने शिव भक्तों को इसके धुन पर झूमने को मजबूर कर दिया है.

गाना “काशी में शिव शंकर” को लेकर पवन सिंह ने कहा कि भोले बाबा का आशीर्वाद है कि हमारे गाने को श्रद्धालु और भोजपुरी संगीत प्रेमी खूब पसंद कर रहे हैं. यह गाना मेरे दिल के करीब है और इस गाने की मेकिंग भी भव्य पैमाने पर की गई है.

सारेगामा हम भोजपुरी के साथ काम करना मेरे लिए खास भी है. इस कंपनी ने आज तक एक से बढ़ कर एक गाने दिए हैं. अब फिल्में भी लेकर आ रहे हैं, लेकिन उससे पहले सावन में हम लोगों ने मिलकर यह गाना लाया है. उम्मीद करते हैं कि इस गाने को इस साल का सबसे बड़ा गाना हमारे फैंस बनाएंगे.

इसमें बाबा की कृपा भी है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए भोले बाबा और श्रोता भगवान हैं और उनके मनोरंजन के लिए अच्छे प्रोजेक्ट के साथ आता रहूंगा. वहीं, सारेगामा हम भोजपुरी ने बताया कि गाना “काशी में शिव शंकर” और पवन सिंह की सुरमई आवाज का जादू लोगों पर खूब देखने को मिल रहा है.

उन्होंने बताया कि गाना “काशी में शिव शंकर” को पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है और इसके म्यूजिक वीडियो में वे खुद अलग-अलग रूप में नजर आए हैं. उनके साथ इस गाने में सौम्या पांडेय हैं. गीतकार भागीरथ पाठक और संगीतकार शुभम राज SBR हैं. निर्देशक रवि पंडित हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version