Pawan Singh Deoghar Se Le Le Aiha Song: जीजा पवन सिंह से स्मृति सिन्हा ने सावन में रख दी लंबी फरमाइश, बोलीं- देवघर से ले ले अईहS

Pawan Singh Deoghar Se Le Le Aiha Song: सावन के पावन मौके पर पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का गाना ‘देवघर से ले ले अईहS’ फिर वायरल हो रहा है. इस गाने में दोनों स्टार्स जीजा-साली के किरदार में मस्ती मजाक करते नजर आ रहे हैं, जिसने भोजपुरी दर्शकों का दिल जीत लिया.

By Sheetal Choubey | July 17, 2025 5:07 PM
an image

Pawan Singh Deoghar Se Le Le Aiha Song: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह और खूबसूरत अदाकारा स्मृति सिन्हा की जोड़ी जब भी स्क्रीन पर नजर आती है, फैंस दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं. इन दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ियों में से एक मानी जाती है. इनकी केमिस्ट्री इतनी बेहतरीन होती है कि हर गाना और फिल्म दर्शकों के दिल में बस जाती है.

इस बीच सावन के पावन महीने में एक बार फिर पवन सिंह का भोजपुरी गाना ‘देवघर से ले ले अईहS’ (Deoghar Se Le Le Aiha) वायरल हो रहा है. इस गाने में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की जोड़ी नजर आ रही है, जिसमें पवन सिंह जीजा और स्मृति साली बनी हैं. दोनों के बीच की शरारत और प्यार भरी नोकझोंक ने दर्शकों को फिर से मंत्रमुग्ध कर दिया है.

स्मृति सिन्हा ने जीजा पवन सिंह से की फरमाइश

इस गाने में दिखाया गया है कि पवन सिंह देवघर की यात्रा पर निकलने वाले हैं और स्मृति सिन्हा उनसे देवघर से लाने वाली चीजों की लंबी लिस्ट बना रही हैं. गाने में दोनों कलाकारों ने बोल बम कुर्ता पहन रखा है, जो सावन के माहौल को और भी ज्यादा पावन बना देता है.

12 मिलियन से ज्यादा बटोरे व्यूज

इस वीडियो को DRS म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जिसे अब तक 12 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. यह गाना सावन के अवसर पर लोगों के दिलों को फिर से छू रहा है.

गाने के बारे में…

‘देवघर से ले ले अईहS’ गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने बेहतरीन आवाज दी है. वहीं, बोल गौतन राय काला नाग और म्यूजिक रवि राज देवा ने दिया है. जबकि, डायरेक्शन और कोरियोग्राफी गोल्डी जैसवाल की है. बता दें कि शिल्पी राज और पवन सिंह की आवाज ने इस गाने को खास बना दिया है, वहीं स्मृति सिन्हा की अदाएं और एक्सप्रेशंस ने वीडियो को चार चांद लगा दिए हैं. कोरियोग्राफी भी बेहतरीन है, जो सावन के माहौल को जीवंत बनाती है.

सावन में भोलेनाथ की भक्ति से सराबोर इस गाने को देखकर आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.

यह भी पढ़े: Khesari Lal Yadav Chudi Hariyarki Song: सावन में छाया खेसारी लाल यादव का बोलबम सॉन्ग ‘चुड़ी हरियरकी’, दिखा भक्ति और मस्ती का तड़का

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version