ज्योति सिंह को भूल इस एक्ट्रेस के लिए धड़का Pawan Singh का दिल, बोले- अगर सिंह होती तो ट्राई जरूर…

Pawan Singh: पवन सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. एक्टर अब एक बयान को लेकर ट्रेंड में है. जिसमें उन्होंने कहा कि मोनिका अगर मिश्रा के जगह सिंह होती है, तो उनपर जरूर ट्राई करती.

By Ashish Lata | July 14, 2025 5:25 PM
an image

Pawan Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह अपनी सुरीली आवाज और दमदार एक्टिंग को लेकर खूब चर्चा बटोरते हैं. सिंगर के सॉन्ग रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में चले जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना पसंद करते हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर की पत्नी ज्योति सिंह है. हालांकि अब लगता है कि उनका दिल इस हसीना पर आ गया है.

मोनिका मिश्रा को पसंद करते हैं पवन सिंह

दरअसल भोजपुरी सिनेमा की राइजिंग स्टार मोनिका मिश्रा को अक्सर स्टेज शोज में देखा जाता है. उत्तराखंड में जन्मी मोनिका अपनी सादगी को लेकर फैंस का दिल जीत रही हैं. पवन सिंह उनकी अदाओं के फैन है. कई बार सिंगर को स्टेज शोज में उनकी तारीफ करते हुए देखा गया है.

इस हसीना पर ट्राई करना चाहते हैं पवन सिंह

एक वीडियो में मंच पर पवन ने चौड़े में आकर कहा, ”मेरी और मोनिका की जोड़ी सच में बताइये अच्छी लग रही है ना, अगर हां लगता है, तो हाथ उठाकर बताइये.” एक अन्य इवेंट में तो पावर स्टार ने यहा तक कह दिया कि अगर मोनिका मिश्रा नहीं रहती और सिंह होती तो उनपर थोड़ बहुत ट्राय जरूर करता. इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस कह रहे हैं कि क्या उनका ज्योति सिंह से मन भर गया है कि वह किसी और की तलाश में घूम रहे हैं. एक दूसरे यूजर ने कहा, ”ज्योति संग अलग होना है क्या.”

यह भी पढ़ें- Bhojpuri: अक्षरा सिंह की ‘शिव की है धुनकी’ गीत ने मचाया तहलका, मिनटों में सावन स्पेशल बन गया गाना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version