Pawan Singh Devghar Ke Raja Song: ‘हरियर चूड़िया’ के बाद फिर छाए पवन सिंह, ‘देवघर के राजा’ से सावन में फिर मचाया धमाल

Pawan Singh Devghar Ke Raja Song: सावन के दूसरे सोमवार पर पवन सिंह का नया बोलबम सॉन्ग 'देवघर के राजा' रिलीज हुआ. जानिए क्या है गाने की खास बात और कैसे फैंस कर रहे हैं जय भोलेनाथ के जयकारे.

By Sheetal Choubey | July 21, 2025 6:08 PM
an image

Pawan Singh Devghar Ke Raja Song: सावन का पावन महीना चल रहा है और आज का दिन और भी खास बन गया है क्योंकि आज सावन का दूसरा सोमवार और एकादशी एक साथ पड़े हैं. इसी शुभ अवसर पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपना दूसरा बोलबम गाना ‘देवघर के राजा’ रिलीज कर दिया है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ऐसे में आइए बताते हैं इसके बारे में सबकुछ.

यहां देखें गाने का वीडियो-

देवघर के राजा की खासियत

यह गाना सूर्या भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और इसमें पवन सिंह के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता महारा नजर आ रही हैं.गाने में शिव महिमा का गहन वर्णन है, जैसे “शिव को दुख हरने वाला”, “शिवालय उनके बिना सूना”, जो भक्तों के दिल को छू जाता है.

गाने को पवन सिंह और सृष्टि बिष्ट ने गाया है, जबकि बिट्टू विद्यार्थी ने इसके भावपूर्ण लिरिक्स लिखे हैं. गाने की वीडियो क्वालिटी, म्यूजिक और पवन सिंह की आवाज ने मिलकर इसे और भी यादगार बना दिया है. रिलीज के कुछ घंटों में ही इसे 25 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो तेजी से बढ़ रहे हैं.

फैंस हुए शिवमय

गाने पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा – “हर हर महादेव! पवन सिंह के आवाज में बोलबम का जलवा… सीधे दिल में उतर गया!” वहीं एक अन्य ने कहा, “भाई, ये गाना सुनकर आंखों में आंसू आ गए. शब्द नहीं हैं बयां करने के लिए.”

पहला गाना भी हुआ था सुपरहिट

इससे पहले पवन सिंह का पहला सावन स्पेशल गाना ‘हरियर चूड़िया खातिर’ रिलीज हुआ था. इस गाने में पवन सिंह कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं और उनकी ऑन स्क्रीन पत्नी नम्रता सिंह उनसे नाराज हो जाती है. गाने में उनका भावनात्मक पक्ष दिखाया गया है. यह गाना 9.6 मिलियन व्यूज से ज्यादा हासिल कर चुका है.

गाने में शिल्पी राज और पवन सिंह की जुगलबंदी सुनने को मिली थी, जो फैंस को बेहद पसंद आई थी. अब ‘देवघर के राजा’ के जरिए उन्होंने फिर से सावन के सोमवार को खास बना दिया है.

यह भी पढ़े: Pawan Singh Deoghar Se Le Le Aiha Song: जीजा पवन सिंह से स्मृति सिन्हा ने सावन में रख दी लंबी फरमाइश, बोलीं- देवघर से ले ले अईहS

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version