Rani Chatterjee Bhojpuri Video: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रानी लाल कलर की साड़ी में दिख रही है. उनका एथनिक लुक काफी जबरदस्त लग रहा है. गले में हार, बालों में गजरा, माथे पर बिंदी लगाए रानी बेहद खूबसूरत लग रही है. ऐसा लग रहा है कि उनका ये वीडियो किसी सेट से लिया गया है. वीडियो में एक्ट्रेस ‘तुमसे जुदा होके हम तबाह हो गए…’ पर एक्सप्रेशन देती दिख रही है. ये रील इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. इसपर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, किससे जुदा होकर आप जुदा हो गई रानी जी. एक यूजर ने लिखा, मैडम आपको किसका इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, वाह रानी जी. एक यूजर ने लिखा, सेट पर रील बना रही है आप. एक यूजर ने लिखा, आपकी मुस्कान बहुत प्यारी है. गौरतलब है कि रानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अम्मा को लेकर चर्चा में है. फिल्म की शूटिंग की तसवीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. फिल्म में उनके को-स्टार राकेश बाबू ने उनके लिए लंबा सा पोस्ट भी लिखा था. साथ ही बताया था कि एक्ट्रेस के साथ काम करके उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला.
यह भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ जो पानी की टंकी पर चढ़ गई रानी चटर्जी, फैंस ने पूछा- टंकी पंचायत सीरीज के फुलेरा गांव की तो…
Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी से लेकर ओटीटी तक, मनोज तिवारी के इन 5 गानों ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
Bhojpuri: नीलकमल सिंह का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, ‘फिल्म के हीरोइन’ बनी नेहा पाठक पर फिदा हुए सिंगर
Bhojpuri: जन्माष्टमी में ‘तू मुरली बजावत रहा’ गाने में खेसारी-प्रियंका की जोड़ी ने उड़ाया सोशल मीडिया का चैन, आपने देखा क्या?
Pawan Singh Pape Padi Song: पवन सिंह के नए गाने ‘पापे पड़ी’ ने मचाया तहलका, इस बात पर लड़ती दिखी पत्नी