Ravi Kishan ने बचपन में मंदिर और दुकान से चुराए थे पैसे, पिता की मार से बचने के लिए छोड़ दिया था अपना गांव

Ravi Kishan: पॉपुलर एक्टर रवि किशन इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने बचपन की ऐसी बातों का खुलासा किया है, जिसे सुन सभी चौंक गए है.

By Shreya Sharma | July 24, 2025 12:57 PM
an image

Ravi Kishan: भोजपुरी और बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रवि किशन का नाम हर घर में मशहूर हैं. रवि किशन इन दिनों अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर चर्चा में है, जो 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म में वह पंजाबी और भोजपुरी का जबरदस्त तड़का लगाने वाले है, जो दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देगी. इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है. यह इंटरव्यू करीब दो साल पहले ‘आपकी अदालत’ का है, जहां रवि किशन ने अपने बचपन से जुड़े कुछ चौंकाने वाले किस्से शेयर किए थे.

मंदिर से चुराते थे पैसे?

इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बचपन में मंदिर और अपने पिता की दुकान से पैसे चुराया करते थे, तो रवि किशन ने इसे स्वीकार करते हुए कहा, ‘मेरे पापा एक पुजारी थे, साथ ही उनकी दूध की अपनी दुकान भी थी. हर शनिवार को लोग हनुमान जी के माथे पर सिक्के चिपकाते थे. मुझे लगता था हनुमान जी को इससे परेशानी होती होगी, इसलिए जब भी मैं फेरे लेने जाता था तो 5, 10 या 20 पैसे निकाल लेता था.’ इसके अलावा वह दुकान से भी छोटे-मोटे पैसे निकाल लेते थे और उन्हें लगता था कि ये उनका ही घर है, इसलिए ये चोरी नहीं है. लेकिन जब पिता को पता चला, तो उन्हें लेदर के पट्टे से बहुत मार पड़ी थी. 

घर से भाग गए थे रवि

अचानक घर छोड़ने का सवाल जब रवि किशन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक दिन पिताजी ने मुझे बहुत बुरी तरह मारा था क्योंकि उस वक्त उन्होंने मुझे सीता जी के किरदार में पकड़ लिया था. मुझे लगा अब मेरी जान नहीं बचेगी. तब मेरी मां ने मुझे 500 रुपये दिए और कहा कि तू यहां से भाग जा, वरना आज नहीं बचेगा. वो किसी सपने के लिए नहीं, बल्कि जान बचाने के लिए मुंबई भागे थे. लेकिन आज वो उस दिन के लिए अपने पिता के शुक्रगुजार हैं, क्योंकि उसी डर और भागने की वजह से उन्होंने अपनी जिंदगी को एक नया मोड़ दिया और आज वो जिस मुकाम पर हैं, वो उसी का नतीजा है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाने के भोजपुरी वर्जन ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा, समर सिंह और मौसम की जोड़ी ने काटा गदर

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: आकांक्षा पुरी के इस बयान पर अक्षरा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘उनसे जलने का सवाल ही नहीं उठता…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version