Rudra-Shakti Movie: इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी विक्रांत सिंह और अक्षरा की फिल्म, महादेव की कृपा से पूरी होगी ‘रूद्र-शक्ति’ की प्रेम कहानी?

Rudra-Shakti Movie: भोजपुरी की अदाकारा अक्षरा सिंह और एक्ट्रेस विक्रांत सिंह की नई फिल्म ‘रूद्र-शक्ति’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में रोमांस, एक्शन के साथ महादेव की भक्ति भी देखने को मिलेगी.

By Shreya Sharma | July 6, 2025 11:30 AM
an image

Rudra-Shakti Movie: भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत और पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की आने वाली फिल्म का नाम ‘रुद्र-शक्ति’ है, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. ट्रेलर देखने के बाद दर्शक काफी उत्साहित हो गए हैं. 18 जुलाई 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. अक्षरा सिंह के फैंस को इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार था और अब इसका ट्रेलर देखकर उनका इंतजार और भी बढ़ गया है. 

महादेव के आशीर्वाद से पूरी होगी लव स्टोरी 

फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ में विक्रांत सिंह ‘रुद्र’ का किरदार निभा रहे हैं और अक्षरा सिंह ‘शक्ति’ के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में दोनों की एक अलग ही प्रेम कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें महादेव के आशीर्वाद का बड़ा रोल है. रुद्र और शक्ति दोनों भगवान शिव के भक्त हैं और उन्हें भरोसा है कि उनकी लव स्टोरी को महादेव ही पूरा करेंगे. फिल्म की शूटिंग बनारस में हुई है और ट्रेलर में बनारस की खूबसूरती भी देखने को मिल रही है. फिल्म में रोमांस, एक्शन और महादेव की भक्ति का जबरदस्त मेल देखने को मिला है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है.

ट्रेलर देख फैंस में है जबरदस्त उत्साह 

निर्देशक निशांत सी शेखर की फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ सीबी सिंह और राजीव सिंह ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में विक्रांत और अक्षरा के अलावा भोजपुरी के मशहूर एक्टर मनमोहन तिवारी भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म का पोस्टर 20 जून को बिभूति एंटरटेनमेंट के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. इसके बाद फिल्म के दो टीजर आए, जिनमें रुद्र और शक्ति के किरदारों को दिखाया गया था. अब ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: प्रधान की पत्नी बन पति की तारीफ करती दिखी अक्षरा सिंह, कॉमेडियन सतीश रे संग जमकर लगाए ठुमके

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म ‘जलवा’ का दमदार ट्रेलर हुआ जारी, डबल रोल में दो हीरोइन संग करेंगे रोमांस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version