Neeli Peeli Choodi Song: सावन का महीना आते ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी भक्ति और रोमांस का तड़का लग जाता है. इस साल भी शिल्पी राज और पवन सिंह ने अपने-अपने सॉन्ग से यूट्यूब पर धूम मचा दी है. ऐसे में आइए इनके सावन स्पेशल नए गाने के बारे में विस्तार से जानते हैं.
शिल्पी राज की ‘नीली पीली चूड़ी’ ने जीता दिल
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया सावन स्पेशल सॉन्ग ‘नीली पीली चूड़ी’ जुलाई में रिलीज होते ही वायरल हो गया. इसे सारेगामा हम भोजपुरी चैनल पर जारी किया गया था और अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
इस गाने में:
- सिंगर: शिल्पी राज
- लिरिक्स: श्याम जी श्याम
- म्यूजिक: कान्हा सिंह
- डायरेक्टर: सोनू हनी
- फीचर आर्टिस्ट: मासूम सिंह
इसके देसी बीट्स, रोमांटिक टच और लोक रंग ने खासकर महिलाओं और युवाओं को खूब पसंद आया.
पवन सिंह का ‘देवघर के राजा’ बना भोले के भक्तों की पसंद
वहीं दूसरी ओर, पवन सिंह का ‘देवघर के राजा’ गाना भी भक्तों के बीच खासा पॉपुलर हो रहा है. गाने को पवन सिंह और सृष्टि बिष्ट ने गाया है, जबकि बिट्टू विद्यार्थी ने इसके भावपूर्ण लिरिक्स लिखे हैं. सावन के दूसरे सोमवार पर आए इस गाने ने ‘हर हर महादेव’ की गूंज यूट्यूब और सोशल मीडिया पर बढ़ा दी है. कावड़ियों और भोले भक्तों के लिए ये गाना एक पवित्र भक्ति भाव का प्रतीक बन चुका है.
सावन में भोजपुरी म्यूजिक का जलवा
सावन के महीने में भोजपुरी गानों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है. चाहे वो भक्ति हो या रोमांस, हर साल नए गानों से यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अलग ही माहौल बन जाता है.
यह भी पढ़े: Bhojpuri: सावन में गूंजा ‘त्रिशूलवा’, अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना शिवभक्तों के लिए बना टॉप चॉइस
Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी से लेकर ओटीटी तक, मनोज तिवारी के इन 5 गानों ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
Bhojpuri: नीलकमल सिंह का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, ‘फिल्म के हीरोइन’ बनी नेहा पाठक पर फिदा हुए सिंगर
Bhojpuri: जन्माष्टमी में ‘तू मुरली बजावत रहा’ गाने में खेसारी-प्रियंका की जोड़ी ने उड़ाया सोशल मीडिया का चैन, आपने देखा क्या?
Pawan Singh Pape Padi Song: पवन सिंह के नए गाने ‘पापे पड़ी’ ने मचाया तहलका, इस बात पर लड़ती दिखी पत्नी