Bhojpuri Song : युवा सुपरस्टार अंकुश राजा का दर्द भरा गाना ‘डोली जाई’ रिलीज, दर्शकों के दिलों पर किया राज

भोजपुरी सिंगर व अभिनेता अंकुश राजा अपनी गायकी से लाखों युवाओं के दिलों पर राज करते हैं. इन दिनों उनका नया दर्द भरा गाना ‘डोली जाई’ रिलीज होने के साथ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. लोग इस गाने को खासा पसंद कर रहे हैं.

By Devendra Kumar | July 7, 2024 5:23 PM
an image

Bhojpuri Song : अपने सुपर हिट गानों से भोजपुरी संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले युवा सुपरस्टार अंकुश राजा का नया दर्द भरा गाना ‘डोली जाई’ रिलीज के साथ वायरल हो रहा है. गाना ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और इस गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. इस गाने ने अपनी भावुक धुन और दिल को छू लेने वाले बोलों के कारण संगीत प्रेमियों के दिलों में जगह बना ली है.

प्रेमी जोड़े की दर्द भरी दास्तां है ‘डोली जाई’

गाने को लेकर अंकुश राजा ने बताया कि गाना ‘डोली जाई’ का थीम दो ऐसे प्रेमी जोड़े की दर्द भरी दास्तां है, जिसमें प्रेमिका की शादी हो रही होती है और ना चाहते हुए भी दोनों का साथ छूट रहा होता है. गाने की म्यूजिक वीडियो में भी एक दिल को छू लेने वाली कहानी दिखायी गयी है, जो श्रोताओं और दर्शकों दोनों को भावनाओं के गहरे सागर में डुबो देती है. गाने में कहानी के अनुसार धुन और संगीत लाजवाब है, जिसे दर्शकों ने इसे बेहद पसंद किया है. ‘डोली जाई’ में अंकुश राजा के भावुक गायन और गहरे शब्दों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है.

इस गाने को प्रशंसकों के लिए बताया खास तोहफा

अंकुश राजा ने इस गाने के साथ एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे न केवल एक शानदार गायक हैं, बल्कि भावनाओं को गानों के माध्यम से व्यक्त करने की अद्वितीय क्षमता भी रखते हैं. ‘डोली जाई’ गाना न केवल दर्द भरे गीतों के प्रशंसकों के लिए एक खास तोहफा है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में उनके साथ ज्योति पांडेय हैं, जबकि गाने के गीतकार रौशन सिंह विश्वास और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. वीडियो निर्देशक बिभांशु तिवारी, एडिटर आर. निंजा और डीआइ रोहित सिंह हैं.

Also Read :Bhojpuri Film : ‘सूर्यवंशम’ का फर्स्ट लुक जारी होते ही पावर स्टार के फैंस हुए पागल!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version