Top IMDb Bhojpuri Movies: भोजपुरी सिनेमा अब सिर्फ गांव या छोटे शहरों तक सीमित नहीं रह गया है बल्कि इसकी चमक अब दुनिया भर में दिखने लगी है. एक वक्त था जब भोजपुरी फिल्मों को हलके में लेते थे, लकिन अब समय बदल चुका है. खासकर जब बात आती है आईएमडीबी रेटिंग की, तो खेसारी लाल यादव ने सबको चौंका दिया.
आशिकी
साल 2022 में आई खेसारी लाल यादव की फिल्म आशिकी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली. प्यार और इमोशन्स से भरी इस फिल्म ने अपनी दमदार कहानी और खेसारी की जबरदस्त एक्टिंग के दम पर आईएमडीबी पर शानदार 9.5 की रेटिंग हासिल की. ये रेटिंग बताती है कि आशिकी सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक एहसास बन गई है लोगों के लिए.
प्यार किया तो निभाना
साल 2021 में रिलीज हुई खेसारी लाल यादव की फिल्म प्यार किया तो निभाना ने लोगों के दिलों को छू लिया. रिश्तों की गहराई और सच्चे प्यार की कहानी को इस फिल्म में बड़े ही खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है. खेसारी की इमोशनल एक्टिंग और दमदार कहानी की वजह से इसे आईएमडीबी पर 9.4 की शानदार रेटिंग मिली जो ये साबित करता है कि इस फिल्म ने वाकई में दर्शकों का दिल जीत लिया.
वन मैन आर्मी
वन मैन आर्मी एक ऐसी फिल्म है जिसमें प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ ने अकेले अपने दम पर पूरी कहानी को मजबूती दी है. जबरदस्त एक्शन और जज्बे से भरी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया, और इसी प्यार का नतीजा है आईएमडीबी पर मिली 9.1 की शानदार रेटिंग. ये फिल्म साबित करती है कि चिंटू अब सिर्फ रोमांस ही नहीं, एक्शन में भी किसी से कम नहीं हैं.
लाडला 2
खेसारी लाल यादव और मेघा श्री की जोड़ी वाली लाडला 2 को आईएमडीबी पर 9.0 की शानदार रेटिंग मिली है. इमोशन्स और फैमिली ड्रामा से भरपूर ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई.
विवाह 2
अक्षरा सिंह, प्रदीप पांडे और आम्रपाली दुबे की जोड़ी वाली विवाह 2 साल 2021 में आई थी. प्यार, रिश्ते और समाज की झलक दिखाने वाली इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा, और आईएमडीबी पर इसे 9.0 की मजबूत रेटिंग मिली है.
भोजपुरिया राजा
पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी वाली भोजपुरिया राजा ने एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरपूर मजा दिया. दर्शकों ने फिल्म को खूब सराहा, और इसका असर आईएमडीबी की 8.0 रेटिंग में साफ नजर आया. फिल्म ने पवन सिंह के स्टारडम को एक बार फिर साबित कर दिया.
यह भी पढ़े: Costao on OTT: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की हाई-ऑक्टेन ड्रामा अब ओटीटी पर, जानिए कहां देखें
Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी से लेकर ओटीटी तक, मनोज तिवारी के इन 5 गानों ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
Bhojpuri: नीलकमल सिंह का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, ‘फिल्म के हीरोइन’ बनी नेहा पाठक पर फिदा हुए सिंगर
Bhojpuri: जन्माष्टमी में ‘तू मुरली बजावत रहा’ गाने में खेसारी-प्रियंका की जोड़ी ने उड़ाया सोशल मीडिया का चैन, आपने देखा क्या?
Pawan Singh Pape Padi Song: पवन सिंह के नए गाने ‘पापे पड़ी’ ने मचाया तहलका, इस बात पर लड़ती दिखी पत्नी