10 Years of Bajrangi Bhaijaan: फिल्म के 10 साल पूरे होने पर सलमान खान की मुन्नी ने किया इमोशनल पोस्ट, जल्द इस तेलुगु फिल्म में आएंगी नजर

10 Years of Bajrangi Bhaijaan: आज सलमान खान से सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को पूरे 10 साल बीत चुके है. इसी के साथ सलमान खान की मुन्नी उर्फ हर्षाली मल्होत्रा ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.

By Shreya Sharma | July 17, 2025 8:42 PM
an image

10 Years of Bajrangi Bhaijaan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को रिलीज हुए अब पूरे 10 साल हो चुके हैं. इस खास मौके पर फिल्म की नन्ही मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा ने उन दिनों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने न सिर्फ फिल्म से जुड़ी अपनी यादें बताई, बल्कि यह भी लिखा कि इस फिल्म ने उनके जीवन को किस तरह बदल दिया है. 

हर्षाली ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के बिहाइंड द सीन वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें निर्देशक कबीर खान ये कहते नजर आ रहे हैं कि अगर मुन्नी की कास्टिंग सही नहीं होती, तो शायद फिल्म अधूरी रह जाती. बता दें कि जब हर्षाली ने ये फिल्म की थी, तब उनकी उम्र सिर्फ 6 साल थी. बिना कोई डायलॉग बोले मुन्नी ने इस किरदार को बहुत मासूमियत और भावनाओं के साथ स्क्रीन पर दिखाया. अब वो 6 साल की मुन्नी 17 साल की हो गई हैं, हालांकि लोग आज भी उन्हें ‘मुन्नी’ के नाम से ही पसंद करते हैं. अपने पोस्ट में हर्षाली ने लिखा, “ये फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं थी, बल्कि एक एहसास थी, जिसमें प्यार, इंसानियत और भरोसे का संदेश था.” 

निर्देशक ने आगे बताया कि छोटी उम्र में भले उन्हें अभिनय की बारीकियां न पता थी, लेकिन मुन्नी के किरदार को वो अपने दिल से समझती थी और उसे पूरी सच्चाई से निभाया. हर्षाली ने यह भी कहा कि शूटिंग के समय वो बहुत शरारती थी, लेकिन फिल्म के सीरियस सीन को देखकर थोड़ा डर भी जाती थी. वो कहती हैं कि ऐसे समय में सलमान खान एक प्यारे अंकल की तरह उनका ख्याल रखते थे और निर्देशक कबीर खान ने उन्हें हर सीन को महसूस कराकर एक्टिंग सिखाई. 

अपने एक्सपीरियंस को बताते हुए हर्षाली ने लिखा कि सेट पर पूरी टीम ने उन्हें परिवार जैसा प्यार और सुरक्षा दी. आज भी जब उन्हें दुनियाभर से फैंस के संदेश मिलते हैं कि मुन्नी ने उनके दिल को छू लिया, तो वो बहुत भावुक हो जाती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो हर्षाली जल्द ही अपनी पहली तेलुगु फिल्म ‘अखंडा 2’ में नजर आएंगी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अगर ‘बजरंगी भाईजान 2’ बनती है, तो वो दिल से चाहेंगी कि वो दोबारा उस कहानी का हिस्सा बनें.

ये भी पढ़ें: Ravi Kishan: भोजपुरी के साथ बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी धमाल कर चुके है रवि किशन, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में आने से इन सेलेब्स ने कर दिया इनकार, सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड ने भी कर दिया रिजेक्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version