शाहरुख खान
शाहरुख खान की फिलम ‘ज़ीरो’ साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की असफलता के बाद उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. जिसके बाद एक्टर चार साल तक बड़े स्क्रीन पर नजर नहीं आए. उसके बाद उन्होंने साल 2023 में ‘पठान’ से बॉक्स ऑफिस पर वापसी की. फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा गई. इसके बाद ‘जवान’ और ‘डंकी’ रिलीज हुई, जिसने साबित कर दिया कि वह ही ‘बॉलीवुड का किंग’ है.
सलमान खान
साल 2000 के आस-पास सलमान खान की सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही थी. जिसके बाद साल 2009 में प्रभु देवा के निर्देशन में बनी ‘वांटेड’ सिनेमाघरों में आई और इसने एक्टर को बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया. उसके बाद ‘दबंग’, ‘बॉडीगार्ड’ और ‘एक था टाइगर’ रिलीज हुई थी, जिसने सलमान को फिर से सुपरस्टार बना दिया.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. उसके बाद एक्टर ने राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू जो साल 2018 में रिलीज हुई थी से धमाकेदार वापसी की. फिल्म उनके करियर को ऊचाईयों पर ले गई.
सनी देओल
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने गदर 2 से धमाकेदार वापसी की. 22 साल बाद तारा सिंह की वापसी को देखकर दर्शक काफी खुश हो गए. फिल्म ने सफलता का नया आयाम लिखा और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 से ज्यादा की कमाई की.
अमिताभ बच्चन
एक समय था जब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बहुत मुश्किल में थे. जिसके बाद साल 2000 में उन्हें फिल्म मोहब्बतें मिली और उसके बाद उन्होंने दमदार वापसी की. फिल्म सुपरहिट हुई थी और उनके किरदार को काफी सराहा गया. उस मूवी ने उनके लिए बॉलीवुड में नया रास्ता खोल दिया.