वो 7 फ्लॉप फिल्में… जिसने गोविंदा के करियर पर लगाया ब्रेक, वरना आज होते सुपरस्टार नंबर 1

7 Flop Movies of Govinda: किस्मत और मेहनत के साथ-साथ सही फिल्में चुनना भी एक एक्टर के करियर को बनाता या बिगाड़ता है. गोविंदा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं, वहीं कुछ ऐसी फिल्में भी कर लीं जिनका चुनाव उनके लिए भारी पड़ गया. ये 7 फिल्में न सिर्फ फ्लॉप रहीं, बल्कि उनके करियर को ऐसा झटका दे गईं जिससे वो कभी पूरी तरह उबर नहीं पाए. अगर ये गलतियां नहीं होतीं, तो शायद आज भी गोविंदा का स्टारडम बरकरार होता.

By Samiksha Singh | April 8, 2025 4:40 PM
an image

7 Flop Movies of Govinda: गोविंदा, एक ऐसा नाम जो 90 के दशक में हिट फिल्मों की गारंटी हुआ करता था. उनके डांस मूव्स, कॉमिक टाइमिंग और रंग-बिरंगे अंदाज ने उन्हें ‘हीरो नंबर 1’ का खिताब दिलाया. लेकिन वक्त बदला और अचानक गोविंदा का करियर ढलान पर आ गया. सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि जो सुपरस्टार कभी बॉक्स ऑफिस पर राज करता था, वो धीरे-धीरे पर्दे से गायब होने लगा? तो आइए जानते हैं उन 7 फिल्मों के बारे में, जिन्होंने गोविंदा के करियर को पीछे धकेल दिया और उनका स्टारडम धीरे-धीरे फीका पड़ता गया.

नॉटी @ 40

जगमोहन मूंदड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म नॉटी @ 40 में गोविंदा के साथ युविका चौधरी और अनुपम खेर नजर आए थे. यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म गोविंदा की उम्र और उनकी परंपरागत छवि से बिल्कुल मेल नहीं खाती थी. इसकी कहानी हॉलीवुड फिल्म द 40 ईयर ओल्ड वर्जिन से प्रेरित थी, जिसे भारतीय दर्शकों ने नकार दिया. न तो कॉमेडी में नयापन था और न ही किरदारों में कोई खास दम, जिसके चलते दर्शकों ने इसे ठुकरा दिया.

दीवाना मैं दीवाना

दीवाना मैं दीवाना 2013 में रिलीज हुई थी, जिसमें गोविंदा और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे. फिल्म कई साल पहले शूट हो चुकी थी, लेकिन देरी से रिलीज होने के चलते इसकी कहानी और स्टाइल पुराने लगने लगे. कमजोर स्क्रिप्ट और आउटडेटेड प्रेजेंटेशन के कारण दर्शकों ने इसे नकार दिया और फिल्म फ्लॉप हो गई.

आ गया हीरो

आ गया हीरो साल 2017 में रिलीज हुई थी और ये गोविंदा की कमबैक फिल्म मानी जा रही थी. फिल्म में उनके साथ आशुतोष राणा, चंद्रचूड़ सिंह और पूनम पांडे जैसे कलाकार नजर आए थे. गोविंदा ने इस फिल्म में अपना पुराना अंदाज लाने की कोशिश की, लेकिन कहानी और प्रेजेंटेशन इतने कमजोर थे कि दर्शकों को फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई. नतीजा ये हुआ कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई और गोविंदा की वापसी की उम्मीदें अधूरी रह गईं.

फ्राइडे

फ्राईडे साल 2018 में रिलीज हुई थी और गोविंदा को इस फिल्म से अच्छी उम्मीदें थीं. उन्होंने इसमें कॉमेडी का तड़का लगाने की कोशिश की, लेकिन कमजोर कहानी और औसत डायरेक्शन के चलते फिल्म दर्शकों को लुभा नहीं पाई. जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, वैसे ही बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गई और गोविंदा को एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ा.

रंगीला राजा

साल 2019 में आई इस फिल्म को लेकर गोविंदा ने काफी मेहनत की थी. इसमें वो डबल रोल में नजर आए, लेकिन न कहानी चली, न ही फिल्म का अंदाज लोगों को पसंद आया. रिलीज के साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. यही वो फिल्म थी जिसके बाद गोविंदा ने फिल्मों से दूरी बना ली और अब तक बड़े पर्दे पर वापस नहीं लौटे.

हैप्पी एंडिंग

हैप्पी एंडिंग साल 2014 में रिलीज हुई थी, जिसमें गोविंदा ने एक सपोर्टिंग रोल निभाया था. फिल्म को लेकर थोड़ी चर्चा जरूर हुई थी, लेकिन इसकी कहानी में वो पकड़ नहीं थी जो दर्शकों को जोड़े रख सके. गोविंदा को इससे उम्मीद थी कि ये फिल्म उनकी वापसी में मदद करेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई और उनके खाते में एक और फ्लॉप जुड़ गई.

लूट

लूट साल 2011 में रिलीज हुई थी, जिसमें गोविंदा के साथ सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और जावेद जाफरी जैसे कलाकार नजर आए थे. हालांकि स्टारकास्ट दमदार थी, लेकिन फिल्म की कहानी और कॉमेडी दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. लोगों को लगा जैसे जबरदस्ती हंसाने की कोशिश की गई है. नतीजा ये हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई और बड़ी उम्मीदों के बावजूद बुरी तरह फ्लॉप हो गई.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: गाना रिलीज होते ही खेसारी ने फैंस से की खास अपील, बोले- रील बनाकर दिखाओ प्यार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version