आमिर खान फिलहाल फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. आमिर ने हाल ही में कंफर्म किया कि वह बेंगलुरु की रहने वाली गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर और गौरी साथ में नजर आ रहे हैं. आमिर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के साथ मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में शामिल हुए. इस दौरान आमिर ने काले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहना था. साथ ही सुनहरे रंग की शॉल भी लिया था. जबकि गौरी ने फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. वीडियो में एक्टर शेन टेंग और मा ली भी थे. वीडियो में गौरी और आमिर हाथों में हाथ डाले पैपराजी को पोज देते दिखे. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें