पिछले कुछ वर्षों में हिंदी सिनेमा के लिए बॉक्स ऑफिस का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पहले रिलीज हुई मूवीज छप्परफाड़ कमाई करती थी, वहीं अब कई बड़ी बजट की फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रहीं. दर्शकों की बदलती पसंद, कंटेंट की कमी, और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का बढ़ता प्रभाव इसके पीछे अहम कारण माने जा रहे हैं. अब बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने इसपर अपने विचार शेयर किए हैं.
बैक टू बैक फ्लॉप हो रही फिल्मों पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी
एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में आमिर से पूछा गया कि हिंदी फिल्में फ्लॉप हो रही है. साथ ही साउथ इंडस्ट्री की मूवीज में भी पिछड़ती जा रही है. तारे जमीन पर स्टार ने बताया कि इसके पीछे कई कारण हैं. आमिर ने कहा, “सबसे पहले, हमें बेहतर फिल्में बनाने की जरूरत है. मुझे लगता है कि हिंदी फिल्म निर्देशकों, लेखकों और निर्माताओं को बहुत कुछ सीखना है. साथ ही, वर्तमान में हमारा बिजनेस मॉडल भी अजीब है. हम लोगों को थिएटर में बुलाते हैं और अगर वे नहीं आते हैं, तो हम जल्द ही फिल्म को ओटीटी पर ले आते हैं. इससे हमारी मूवीज के बिजनेस पर काफी असर पड़ता है.”
ओटीटी पर मनोरंजन मिलने से फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर पड़ा असर
आमिर ने यह भी बताया कि कोविड-19 ने फिल्म देखने के अनुभव को काफी प्रभावित किया है, क्योंकि कई निर्माताओं ने अपनी फिल्में ओटीटी पर डालनी शुरू कर दी हैं और दर्शकों को भी घर पर मनोरंजन देखने की आदत हो गई है. मुझे लगता है कि सिनेमाघरों और ओटीटी पर फिल्म रिलीज होने के बीच 6 महीने का अंतर होना चाहिए.
सितारे जमीन पर में नजर आएंगे आमिर खान
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह उनकी 2007 की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. आमिर खान प्रोडक्शंस ने हाल ही में फिल्म का पहला लुक जारी किया, जिसमें आमिर दस छात्रों के साथ बास्केटबॉल शिक्षक के रूप में दिखाई दे रहे हैं. यह फिल्म दस नए अभिनेताओं के लिए लॉन्चपैड होगी, जिसमें अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं. आरएस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी अहम भूमिका में होंगी. फिल्म का संगीत शंकर-एहसान लॉय ने दिया है, जिसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. यह 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Jaat की तूफानी कमाई, सनी देओल ने तोड़े कई रिकॉर्ड, लेकिन इन ब्लॉकबस्टर से रह गई पीछे
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर