Salman Khan: 59 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधेंगे सलमान? आमिर खान ने फाइनली किया भाईजान की लव लाइफ का खुलासा!

Salman Khan: बॉलीवुड के किंग खान और मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट को उनकी गौरी मिल गई है. ऐसे में अब सलमान खान के फैंस भी अपने भाईजान की जिंदगी में गौरी की एंट्री के लिए बेकरार हैं, जिसपर आखिरकार आमिर खान ने खुलासा किया है.

By Sheetal Choubey | March 17, 2025 12:24 PM
an image

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की जिंदगी में तीसरी बार प्यार ने दस्तक दी है, जिसका खुलासा एक्टर ने दुनिया के सामने हाल ही में किया है. आमिर ने गुरुवार को एक इनफॉर्मल मीटिंग के दौरान अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को प्रेस से मिलवाया. उन्होंने बताया कि गौरी बैंगलुरु से हैं, जिनका 6 साल का एक बेटा भी है और फिलहाल वह आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में उनके साथ काम कर रही हैं.

जाहिर है कि बॉलीवुड के दो खान (शाहरुख और आमिर) की जिंदगी में एक ही नाम की लड़की (गौरी) ने दस्तक दी है. ऐसे में अब प्रेस मीटिंग में आमिर खान से मीडिया ने सवाल किया कि आखिर बॉलीवुड के तीसरे खान यानी 59 वर्षीय सलमान खान को उनकी गौरी कब मिलेगी? जिसपर फाइनली मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट ने चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

कब सलमान खान को मिलेगी उनकी गौरी?

आमिर खान से जब एक रिपोर्टर ने सवाल किया, “शाहरुख के पास उनकी गौरी हैं, अब आपके पास भी आपकी गौरी है, सलमान को… अब सलमान को भी उनकी गौरी ढूंढ लेनी चाहिए.” अब इसपर आमिर ने जो जवाब दिया है वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘सलमान क्या ढूंढ़ेगा अब.’ इसके बाद आमिर खान से यह भी सवाल किया कि क्या सलमान ने उनसे और शाहरुख से शादी करने के कोई टिप्स लिए हैं. इसके जवाब में आमिर ने कहा, ‘सलमान वही करेंगे जो उनके लिए अच्छा होगा.’

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

18 महीने पहले हुई गौरी से मुलाकात

बॉलीवुड के किंग खान को उनकी गौरी साल 1991 में ही मिल गई थी. वहीं, आमिर खान को उनकी गौरी 18 महीने पहले मिली. हाल ही में आमिर ने गौरी की मुलाकात अपने परिवार से करवाई थी. साथ ही वह इरफान खान की एनिवर्सरी में आमिर के परिवार और दोस्तों के साथ स्पॉट हुई थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version