Aamir Khan: ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ करने से क्यों डरे हुए हैं आमिर खान? बोले- यह हमारे खून में है….

Aamir Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर बात की है. उन्होंने इस फिल्म को डरावना कहा है. आइये बताते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा.

By Sheetal Choubey | December 16, 2024 8:21 PM
feature

Aamir Khan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और फिल्म निर्माता आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, उनकी यह फिल्म ऑस्कर 2025 में भारत की ऑफिशियल एंट्री बन गई है. ऐसे में इसी बीच अभिनेता ने एक इंटरव्यू के दौरान नए टैलेंट्स को बढ़ावा देने और अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत के बारे में कई बातें की हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ‘महाभारत’ फिल्म का निर्माण करने के लिए वह काफी डरे हुए हैं. आइए बताते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा.

आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है ‘महाभारत’

आमिर खान ने हाल ही में बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान महाभारत फिल्म पर बात की. उन्होंने कहा, ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाने के बारे में आगे बात की और कहा, ‘खैर, यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और यह एक बहुत ही डरावना प्रोजेक्ट है। इतना बड़ा और मुझे इसे गलत करने का डर है. यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि भारतीयों के रूप में यह हमारे लिए बहुत करीब है। यह हमारे खून में है, इसलिए मैं इसे सही करना चाहता हूं. मैं हर भारतीय को गौरवान्वित करना चाहता हूं. मैं दुनिया को यह भी दिखाना चाहता हूं कि भारत के पास क्या है. मुझे नहीं पता कि यह होगा या नहीं, लेकिन यह कुछ ऐसा है, जिस पर मैं काम करना चाहता हूं तो चलिए देखते हैं.’

महाभारत फिल्म का बजट

महाभारत फिल्म को लेकर साल 2018 में लेखक अंजुम राजाबली ने एक कार्यक्रम में मीडिया को बताया था कि अभिनेता और निर्देशक आमिर खान महाभारत पर आधारित एक हाई बजट फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं, जिसका बजट 1000 करोड़ रुपये होगा.

Also Read: South Adda: कल्कि 2898 AD की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद नाग अश्विन बनाएंगे नई फिल्म? जानें सारी डिटेल्स

Also Read: Diljit Dosanjh: क्या अब भारत में कॉन्सर्ट नहीं करेंगे दिलजीत दोसांज? बोले- मैं तब तक परफॉर्म नहीं करूंगा जब तक सरकार…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version