Saiyaara: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की इमोशनल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से अधिक की शानदार कमाई करते हुए दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया था. अब यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक नए अंदाज में रिलीज हो रही है.
1 अगस्त 2025 से यह फिल्म YouTube पर ग्लोबल स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. इसकी घोषणा हाल ही में आमिर खान ने फिल्म के स्पेशल इवेंट में की. वहीं, इसी इवेंट के दौरान आमिर खान ने अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने पर भी रिएक्शन दिया. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
GEN-Z को क्यों पसंद आ रही ‘सैयारा’?
आमिर खान ने ‘सैयारा’ फिल्म की सराहना करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि अलग-अलग पीढ़ियां अलग-अलग कंटेंट की ओर बढ़ती हैं, जो उस कंटेंट पर निर्भर करता है. मुझे लगता है कि युवा दर्शक, उदाहरण के लिए, ‘सैयारा’ को पसंद कर रहे हैं, जो एक बड़ी हिट है. हर एक ग्रुप का एक टेस्ट होता है. एक रचनात्मक व्यक्ति के रूप में, मैं चाहता हूं कि मैं हर किस्म की फिल्म बना सकूं.”
उन्होंने आगे कहा, “जेन जेड के लिए भी बनाना चाहता हूं, युवा पीढ़ी के लिए भी बनाना चाहता हूं और लोगों के लिए भी बनाना चाहता हूं, अलग-अलग विषय चुनूं. इससे मुझे ऐसा करने की आजादी मिलती है.”
सितारे जमीन पर का डिजिटल डेब्यू
आमिर खान प्रोडक्शंस की और से निर्मित और आरएस प्रसन्ना की निर्देशित ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म भारत में ₹100 में उपलब्ध होगी. जबकि अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी जैसे 38 अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसे स्थानीय मूल्य निर्धारण के साथ देखा जा सकेगा.
यह भी पढ़े: Border 2: वरुण धवन संग काम करने पर अहान शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- एक बड़ा भाई…