Aap Jaisa Koi Movie में फातिमा सना शेख और आर. माधवन की दिखेगी लव स्टोरी, जानें कब और कहां हो रही है रिलीज

Aap Jaisa Koi Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख अपनी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ को लेकर सुर्खियों में है. यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इसके अलावा फातिमा की एक और फिल्म ‘आप जैसा कोई’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, जिसमें वह आर. माधवन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली है.

By Shreya Sharma | June 17, 2025 4:09 PM
an image

Aap Jaisa Koi Movie: फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ को लेकर चर्चा में हैं, यह फिल्म 4 जुलाई को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन इससे पहले वो एक और खास फिल्म में नजर आने वाली हैं. फातिमा नेटफ्लिक्स की एक रोमांटिक फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में आर. माधवन के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी. इस फिल्म में दोनों की नई और ताजगी से भरी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.

डेटिंग एप से होती है दोनों की मुलाकात 

रोमांटिक कहानी दो अलग-अलग सोच और स्वभाव वाले लोगों के बीच पनपते प्यार को दिखाती है. इस फिल्म में माधवन शांति पसंद करने वाले संस्कृत टीचर ‘श्रीरेणु त्रिपाठी’ का किरदार निभा रहे हैं, जबकि फातिमा एक चुलबुली फ्रेंच टीचर ‘मधु बोस’ के रोल में हैं. दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर होती है और यहीं से उनकी इमोशनल, मजेदार और उलझनों से भरी प्रेम कहानी शुरू होती है. फिल्म की कहानी प्यार, रिश्तों और जिंदगी की खूबसूरत उलझनों को दर्शाती है.   

इस गाने से है फिल्म का टाइटल 

रोमांटिक कोई’ की शूटिंग मुंबई और कोलकाता में हुई है, जहां पुराने विचारों और नए जमाने की सोच के बीच का टकराव देखने को मिलेगा. फिल्म का टाइटल 1980 की फिल्म ‘कुर्बानी’ के आइकॉनिक गाने से लिया गया है, जो कहानी के इमोशन से मेल खाता है. इस फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है, जो पहले ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ जैसी फिल्म बना चुके हैं. इसे करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. 

दो फिल्मों में दिखेगा फातिमा का अलग-अलग किरदार 

आर. माधवन और फातिमा की फिल्म ‘आप जैसा कोई’ 11 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. वहीं दूसरी ओर फातिमा सना शेख की ‘मेट्रो इन दिनों’ भी रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 2007 में आई ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का दूसरा पार्ट है, जिसमें नीना गुप्ता, अनुपम खेर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर और अली फजल जैसे कई बड़े सितारे नजर आएंगे. ट्रेलर और म्यूजिक को लेकर दर्शकों में पहले ही काफी उत्साह है. 

ये भी पढ़ें: South Horror Comedy Movies: ‘द राजा साब’ ही नहीं, अरनमनई से लेकर कंचना तक, इन हॉरर-कॉमेडी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल

ये भी पढ़ें: Top 5 Most Watched Series on OTT: रिलीज होते ही ओटीटी पर बवाल मचा रही ये 5 वेब सीरीज, जानें किसने कब्जा किया टॉप 1 पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version