कैटरीना कैफ की शादी में सलमान खान को इनविटेशन नहीं मिलने पर आयुष शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

कैटरीना कैफ की शादी में सलमान खान और उनका परिवार शामिल नहीं हुआ था. कैट ने उन्हें शादी में इनवाइट नहीं किया था. अब इसपर आयुष शर्मा ने बात की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2022 2:41 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ औऱ विक्की कौशल ने पिछले महीने ही शाही अंदाज में शादी की. कैट औऱ विक्की की शादी के जश्न में बॉलीवुड से कई सेलेब्स बतौर गेस्ट बनकर शामिल हुए. हालांकि इस शादी में सलमान खान और उनका परिवार शामिल नहीं था और ना ही उन्हें इनवाइट किया गया था. अब इस पर सलमान के जीजा आयुष शर्मा ने बात की.

कैटरीना कैफ, हमेशा से सलमान खान और उनके परिवार के काफी क्लोज रही हैं. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि सलमान या उनके परिवार का कोई सदस्य शादी में शामिल जरूर होंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आयुष शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, परिवार को शादी में आमंत्रित नहीं किए जाने के बारे में बात करते हुए कहा, उनके लिए कैटरीना बहुत प्यारी दोस्त हैं और वे सभी उन्हें शुभकामनाएं देते है.

आयुष शर्मा ने कहा कि कैटरीना अपनी शादी इसी तरह चाहती थी और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने शादी में इनवाइट नहीं किया तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन इसे सबने बहुत बड़ी बनाई. वह कैटरीना और विक्की के लिए बड़ा दिन था और उन्हें उस दिन को अच्छे से बिताना था ये जरूरी था.

Also Read: सलमान खान के सिक्स पैक ऐब्स हैं नकली? KRK ने लेटेस्ट वीडियो में फैंस से पूछा सवाल, VIDEO

आयुष शर्मा ने ये भी कहा कि कैटरीना हमेशा एक परिवार के रूप में उनके करीब रहने वाली हैं और वे खुश है कि वह खुश है. एक्टर ने कहा कि जब लोगों को खुशी मिलती है तो यह सबसे खूबसूरत चीज है जो कोई अपने परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के लिए कामना कर सकता है.

गौरतलब है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने राजस्थान में 120 गेस्ट के बीच 9 दिसंबर 2021 को शादी किया. कपल ने सिक्स सेंसेस फोर्ट में धूमधाम से शादी किया. शादी के लिए कई तरह की खास तैयारी की गई थी. वहीं, कपल शादी के बाद लगातार रोमांटिक फोटोज शेयर कर फैंस का दिल जीत रहे है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version