Abhishek Bachchan: कालीधर लापता के बाद अभिषेक के हाथ लगी एक और फिल्म, गंभीर किरदार में आयेंगे नजर
Abhishek Bachchan: हाल ही में अभिषेक बच्चन अपनी नई कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए है. इसके बाद उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘कालीधर लापता’ की घोषणा की, जिसका ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आया है. इसी बीच एक और खबर आ रही है कि उनके हाथ एक और नई एक्शन फिल्म लगी है, जिसे संदीप रेड्डी वांगा के असिस्टेंट डायरेक्ट करेंगे.
By Shreya Sharma | June 24, 2025 2:32 PM
Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने करियर के नए दौर में हैं और लगातार अलग-अलग किरदारों को निभाकर दर्शकों को चौंका रहे हैं. पहले उन्होंने हाउसफुल 5 में जबरदस्त कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन किया है. इसके बाद एक बहुत ही अलग और सादगी के साथ कालीधर लापता में नजर आने वाले है, जो 4 जुलाई को जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है. अब खबर है कि अभिषेक, संदीप रेड्डी वांगा के असिस्टेंट डायरेक्टर शंमुखा गौतम के साथ नई एक्शन फिल्म करने जा रहे है.
जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
पिंकविला की रिपोर्ट्स के अनुसार, शंमुखा गौतम ने संदीप रेड्डी वांगा के साथ ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. अब वे निर्देशक के रूप में अपनी पहली फिल्म में अभिषेक बच्चन को लीड रोल में निर्देशित करने जा रहे हैं. फिल्म का स्क्रिप्ट पर काम पूरा हो चुका है और फिलहाल कास्टिंग चल रही है. माना जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग साल 2025 के अंत से पहले शुरू हो सकती है. फिल्म का टाइटल फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन यह कंफर्म हो चुका है कि इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री प्रोड्यूस करने जा रही है.
गंभीर किरदार में नजर आएंगे एक्टर
अभिषेक बच्चन का ये रोल खास है क्योंकि इसमें वे अपनी अब तक की बनी ‘सॉफ्ट और स्वीट इमेज’ से अलग एक गंभीर और गहरे किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में उनका लुक और किरदार दर्शकों को चौंका सकता है. वेे इस फिल्म में कसाई का किरदार निभाएंगे, जो उनके करियर का सबसे अनोखे और दमदार किरदारों में से एक बताया जा रहा है. आपको बता दें, OTT प्लेटफॉर्म पर भी अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. उन्होंने पिछले कुछ समय में ऐसे प्रोजेक्ट्स चुने हैं जो भले ही बड़े बजट के न हों, लेकिन उनमें उनके अभिनय की गहराई साफ नजर आती है.