Abhishek Bachchan ने ऐश्वर्या राय से अलग होने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कुछ बोलूंगा तो…

Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन की पर्सनल लाइफ काफी समय से सुर्खियों में है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि एश्वर्या राय संग उनका वैवाहिक जीवन कुछ खास नहीं चल रहा है. दोनों अलग अलग रह रहे हैं. इन सभी रूमर्स के बावजूद कपल ने आजतक कोई रिएक्शन नहीं दिया. हालांकि अब अभिषेक बच्चन ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | June 30, 2025 1:14 PM
an image

Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. हाल ही में, एक्टर अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में थे. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनके वैवाहिक जीवन में कई तरह की परेशानियां चल रही है और यही वजह है कि वह कोई भी पार्टी में एक साथ नहीं स्पॉट किए जाते. अब अभिषेक ने फाइनली इन रूमर्स पर रिएक्ट किया है.

ऐश्वर्या राय से अलग होने की अफवाहों पर अभिषेक बच्चन ने किया रिएक्ट

अभिषेक बच्चन, जो वर्तमान में कालीधर लापता की रिलीज के लिए तैयार हैं, ने अपने और ऐश्वर्या के रिश्ते के सबसे चर्चित विषय को संबोधित किया. ईटाइम्स संग बातचीत में अभिनेता ने कहा, “पहले, मेरे बारे में जो बातें कही जाती थीं, उनका मुझ पर कोई असर नहीं होता था. आज, मेरा एक परिवार है और यह बहुत परेशान करने वाला है. अगर मैं कुछ स्पष्ट भी करता हूं, तो लोग इसे पलट देते हैं, क्योंकि नकारात्मक खबरें बिकती हैं. आप मेरा जीवन नहीं जीते हैं. आप उन लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं हैं, जिनके प्रति मैं जवाबदेह हूं.”

ट्रोलिंग पर क्या बोले अभिषेक बच्चन

ट्रोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए, अभिनेता ने आगे कहा, “उन्हें अपनी अंतरात्मा से निपटना होगा और खुद को जवाब देना होगा. अगर आप इंटरनेट पर कुछ कहने जा रहे हैं, तो मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप मेरे सामने आकर मुझसे कहें. उस व्यक्ति में कभी भी यह हिम्मत नहीं होगी कि वह मेरे सामने आकर यह सब कहे. अगर कोई मेरे सामने आकर कुछ कहता है, तो मुझे लगेगा कि उसमें दृढ़ विश्वास है. मैं उसका सम्मान करूंगा.”

अभिषेक की फिल्में

अभिषेक हाल ही में हाउसफुल 5 में नजर आए थे, जिसमें अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में हैं. इसके बाद, वह कालीधर लापता के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अभिनेता एक मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, जो अपने परिवार के विश्वासघात और उसे छोड़ने की साजिश से जूझ रहा है. फिल्म का प्रीमियर 4 जुलाई को ZEE5 पर होने वाला है. अभिनेता कथित तौर पर शाहरुख खान की आगामी फिल्म किंग में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri: भक्तिभाव में डूबी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, वृंदावन पहुंच अनिरुद्धाचार्य जी से की मुलाकात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version