सनी देओल की ‘जाट’ की तारीफ के कुछ हफ्तों बाद ही हेमा मालिनी ने दिया बड़ा बयान, कहा- हर किसी के हाथ में तलवार…

हेमा मालिनी ने मौजूदा फिल्मों को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि उनका दौर फिल्मों के लिए सबसे अच्छा था. आज की फिल्में बहुत हिंसक हैं, जिनमें तलवारें, खून-खराबा और डरावने सीन होते हैं. उन्हें देखना भी डराता है. उन्होंने कहा कि अब की फिल्मों में सब कुछ डार्क है.

By Divya Keshri | May 4, 2025 7:38 AM
an image

दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी हाल ही में वेव्स समिट 2025 के के उद्घाटन सत्र में शामिल हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने आजकल बनने वाली फिल्मों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में ज्यादातर फिल्में केवल डरावनी, हिंसक हो गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारे समय की मूवीज सबसे बेहतर थी. साथ ही हेमा ने कहा कि उन्होंने दशकों तक कड़ी मेहनत की है और अपनी पहचान फिल्म इंडस्ट्री में बनाए रखी है.

हेमा मालिनी ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कही ये बात

एचटी सिटी से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा, मैं कहना चाहती हूं कि वह समय सबसे बेस्ट था. मैं बहुत लकी हूं इतने सारे फिल्मों में अलग-अलग डायरेक्टर्स के साथ काम कर पाई. बहुत कम लोगों को ऐसा मौका मिलता है. मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं इस खूबसूरत फिल्म इंडस्ट्री का पार्ट होने पर. अगर कोई फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बुरा बोलता है, तो मुझे दुख होता है. इसने कई लोगों को नेम, फेम दिया है. जो लोग डेडिकेशन से काम करते हैं और जिनका ध्यान नहीं भटकता, वे ही सफल होते हैं. इसीलिए आज तक मेरा नाम है.

हेमा मालिनी बोलीं- सब कुछ बहुत वीभत्स है…

जब हेमा मालिनी से फिल्म इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा गया, जब कई फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, “मेरा समय सबसे अच्छा था. आज की फिल्में ठीक है, अच्छा है, बना रहे हैं बेचारे, सब बना रहे हैं. सब कुछ बहुत वीभत्स है, हिंसा इतनी है. देखने में कुछ भी दिलचस्प नहीं है. आपको छूने से भी डर लगता है कि ये पिक्चर देखूं की नहीं, घबराहट होती है. सबके हाथ में तलवार होती है और वह सबको मारते रहते हैं, कुछ भी हैप्पीनेस देने वाला नहीं है. हर कोई डार्क फिल्म बना रहा है.”

जब जाट की तारीफ हेमा मालिनी ने की

वहीं, सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जब फिल्म के बारे में हेमा मालिनी से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, मैंने सुना है कि फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की है. ये जानकर अच्छा लगा कि लोगों को फिल्म अच्छी लग रही है. धरम जी खुश है. मेरा मानना है कि फिल्म अच्छी है. जाट एक एक्शन फिल्म है, जिसमें सनी बदमाशों के होश उड़ाते दिखे हैं. इसमे रणदीप हुड्डा काफी खूंखार दिखे हैं.

यहां पढ़ें-  Box Office Report: रेड 2 को कड़ी टक्कर दे रही है साउथ की यह फिल्म, दोनों फिल्मों के कलेक्शन को टक्कर दे रही रेट्रो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version