Son Of Sardaar 2 के साथ अजय देवगन फिर बड़े क्लैश के लिए तैयार, पहले भी इन बिग बजट फिल्मों से हुई है भिड़ंत, जानें कौन सी रही हिट और कौन हुई फ्लॉप

Son Of Sardaar 2: सैयारा की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अजय देवगन ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट चेंज कर दी. जहां पहले ये कॉमेडी एंटरटेनर 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, अब खिसकर 1 अगस्त पर चली गई है. हालांकि इस दिन थियेटर्स में उनकी ये फिल्म अकेली नहीं होगी, बल्कि तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 के साथ फाइट करेगी. आइये जानते हैं इससे पहले अजय की कौन सी फिल्में दूसरी मूवीज के साथ भिड़ी थी और कौन बॉक्स ऑफिस विजेता रहा था.

By Ashish Lata | July 22, 2025 3:43 PM
an image

Son Of Sardaar 2, Ajay Devgn hit and flop Movies: अजय देवगन साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. कॉमेडी एंटरटेनर में उनके साथ मृणाल ठाकुर और नीरू बाजवा नजर आएंगी. पहले ये मूवी 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सैयारा की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद मेकर्स ने नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की. अब ये मूवी 1 अगस्त को थियेटर्स में दस्तक देगी. हालांकि इस दिन भी डगर आसान नहीं होगी, क्योंकि बॉक्स ऑफिस तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की “धड़क 2” भी रिलीज हो रही है. दोनों के बीच तगड़ा क्लैश देखने को मिलेगा. ये पहली बार नहीं है, जब अजय देवगन की कोई मूवी किसी बिग बजट के साथ टकरा रही हो, इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है. आइये जानते हैं उस समय कौन सी उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई और कौन सी अच्छी स्टोरीलाइन के बावजूद पिट गई.

अजय देवगन को इन फिल्मों ने पहुंचाया उचाईयों तो इनसे कुछ मेहनत की मिली सीख (Movies that took Ajay Devgn to Stardom)

बॉलीवुड के सिंघम स्टार का करियर जितना सफल रहा है, उतनी ही दिलचस्प उनकी फिल्मों का अन्य मूवीज के साथ बॉक्स ऑफिस टकराव रहा है. जहां गोलमाल सीरीज, सिंघम अगेन और ‘तान्हाजी’ जैसी फिल्मों ने उन्हें ऊंचाइयों पर पहुंचाया, वहीं ‘शिवाय’, रनवे और टूनपुर का सुपरहीरो जासी मूवीज ने और मेहनत करने की सीख दी. इसलिए जब उन्होंने सन ऑफ सरदार 2 (Son Of Sardaar 2)के रिलीज डेट को पोसटपोन किया, तो यह गॉसिप इंडस्ट्री नें चर्चा का विषय बन गया.

अजय देवगन की फिल्मों का इन मूवीज के साथ हुआ था क्लैश (Ajay Devgn’s films clashed with these movies at the box office)

2024: सिंघम अगेन वर्सेज भूल भूलैया 3

साल 2024 की दिवाली पर अब तक का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश देखा गया. जहां अजय देवगन की सिंघम अगेन की कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 संग टक्कर हुई. जहां कॉप ड्रामा ने 270.60 करोड़ कमाए. वहीं हॉरर कॉमेडी 334.67 करोड़ कमाकर आगे निकल गई. अजय की ये मूवी सेमी हिट हुई.

2022: थैंक गॉड वर्सेज राम सेतु

अजय देवगन की दिवाली कॉमेडी थैंक गॉड का मुकाबला अक्षय कुमार की राम सेतु से हुआ. राम सेतु 74.7 करोड़ रुपये की कमाई के साथ आगे निकल गई, वहीं थैंक गॉड 36 करोड़ की ढीली ढाली कमाई के साथ पिट गई.

2022: रनवे 34 वर्सेज हीरोपंती 2

साल 2022 में अजय देवगन की रनवे आई, जिसकी टक्कर टाइगर श्राफ की हीरोपंती 2 से हुई. यहां भी सिंघम स्टार ने बाजी मारते हुए ज्यादा कलेक्शन किया.

2020: तान्हाजी वर्सेज छपाक

अजय देवगन के बॉक्स ऑफिस पर दबदबे का सबसे जबरदस्त उदाहरण तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर है, जिसने दीपिका पादुकोण की छपाक को धूल चटा दी थी. जहां छपाक ने महज 34.93 करोड़ रुपये की निराशाजनक कमाई की. वहीं तान्हाजी 279.59 करोड़ रुपये के साथ आगे निकल गई और उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई.

2017: गोलमाल अगेन वर्सेज सीक्रेट सुपरस्टार

साल 2017 में दिवाली गोलमाल अगेन की टक्कर सीक्रेट सुपरस्टार के साथ हुई. गोलमाल सीरीज ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 2025 करोड़ का तगड़ा कलेक्शन कर ब्लॉकबस्टर हिट की लिस्ट में अपना नाम बनाया. वहीं सीक्रेट सुपरस्टार बुरी तरह पिट गई.

2017: बादशाहो वर्सेज शुभ मंगल सावधान

1 सितंबर 2017 के दिन अजय देवगन वर्सेज आयुष्मान खुराना हुआ. दोनों की फिल्मों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. जिसमें बादशाहो ने 78 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शुभ मंगल सावधान ने 42.79 करोड़ रुपये कमाए. अजय देवगन की स्टार पावर ने उन्हें आगे रखा.

2016: शिवाय वर्सेज ऐ दिल है मुश्किल

साल 2016 की दिवाली पर अजय देवगन और करण जौहर की फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हुई. शिवाय ने 100.45 करोड़ रुपये कमाए और यह सेमी हिट रही. इधर ऐ दिल है मुश्किल 113.19 करोड़ की कमाई के साथ हिट साबित हुई.

2012: सन ऑफ सरदार वर्सेज जब तक है जान

साल 2012 की दिवाली में दो बिग बजट फिल्मों की टक्कर हुई. जिसमें सबसे पहला तो अजय देवगन की सन ऑफ सरदार थी और दूसरी यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म जब तक है जान थी. कमाल की बात यह है कि दोनों ही मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की और हिट साबित हुई. सन ऑफ सरदार ने 105.10 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की, जबकि जब तक है जान ने 120.87 करोड़ रुपये की कमाई की.

2010: आक्रोश वर्सेज नॉक आउट

थ्रिलर फिल्मों की टक्कर में, आक्रोश ने 13.64 करोड़ रुपये कमाकर नॉक आउट को पछाड़ दिया. दोनों ही फिल्में फ्लॉप हो गई, लेकिन अजय देवगन की फिल्म का प्रदर्शन बेहतर रहा.

2010: गोलमाल 3 वर्सेज एक्शन रीप्ले

5 नवंबर 2010 यानी दिवाली वीकेंड पर एक बार फिर अजय देवगन की कॉमेडी एंटरटेनर गोलमाल 3 के साथ अक्षय कुमार की फिल्म एक्शन रीप्ले रिलीज हुई थी. दोनों ही मूवीज के क्लैश में सिंघम स्टार ने बाजी मार ली और 106.64 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई के साथ सुपरहिट साबित हुई.

2010: टूनपुर का सुपरहीरो वर्सेज तीस मार खां

24 दिसंबर साल 2010 में हुए इस अनोखे मुकाबले में तीस मार खां ने 60.96 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दबदबा बनाया, जबकि टूनपुर का सुपरहीरो 3.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती रही और ये बुरी तरह फ्लॉप हो गई.

2009: ऑल द बेस्ट वर्सेज ब्लू / मैं और मिसेज खन्ना

साल 2009 में दिवाली पर तीन फिल्मों के बीच मुकाबला हुआ था. जिसमें अजय देवगन की ऑल द बेस्ट ने बाजी मारते हुए 41.41 करोड़ रुपये की कमाई की और हिट साबित हुई. इसने बड़े बजट वाली अक्षय कुमार की मूवी ब्लू (38.65 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया और मैं और मिसेज खन्ना (7.40 करोड़ रुपये) तो बुरी तरह पिट गई.

यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 Duja Trailer: हर तरह से फंसा जस्सी, अजय देगवन की फिल्म के नए ट्रेलर ने मचाया तहलका, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version