Kesari Chapter 2 देखने से पहले अक्षय कुमार ने की फैंस से अपील, बोले- शुरुआत के 10 मिनट…
Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा 'केसरी चैप्टर 2' आज 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में अगर आप इसे देखने का मन बना रहे हैं, तो आपको अक्षय कुमार की एक बात का बहुत ध्यान रखा होगा. वो क्या है, आइए बताते हैं.
By Sheetal Choubey | April 18, 2025 7:18 AM
Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ आज यानी 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड के सच को उजागर करती है. फिल्म में अक्षय कुमार, सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं, जिसने हादसे के बाद ब्रिटिश सरकार को लंदन की अदालत में चुनौती दी थी. वहीं, आर. माधवन खलनायक तो अनन्या मुख्य किरदार में हैं. इस बीच फिल्म को देखने से पहले आपको एक चीज बिलकुल नहीं करती है. ऐसा हम नहीं, बल्कि अक्षय कुमार ने फैंस से अपील करते हुए बताया है.
अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील
“Don’t miss the beginning of this film, it's very important. The first ten minutes are key to the entire experience.”
केसरी चैप्टर 2 की बीते दिन स्क्रीनिंग हुई, जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स जैसे काजोल ट्विंकल खन्ना, टाइगर श्रॉफ, राशा ठडानी, अवनीत कौर और साजिद खान जैसे स्टार्स पहुंचे. अब यहीं से अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर फैंस से अपील करते हुए कह रहे हैं, “जितने भी लोग इस फिल्म को देखने आएंगे, उनसे हाथ जोड़कर विनती है कि इस फिल्म को जब आप देखने आएं तो इसकी शुरुआत बिलकुल न मिस करें. यह सबसे ज्यादा जरुरी है. इसलिए जो इसे देखने आये वह लेट नहीं आए और शुरू के 10 मिनट को जरूर देखें.”
केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म की ओपनिंग को लेकर इंडस्ट्री के जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन का कहना है कि फिल्म पहले दिन लगभग 6 करोड़ रुपये का कलेक्शनकर सकती है. वहीं, फिल्म से जुड़े अन्य सूत्रों ने दावा किया है कि अगर वर्ड ऑफ माउथ मजबूत रहता है, तो केसरी 2 7 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है.