Viral Video: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है. इसकी जानकारी खुद एक्टर ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर कर दी है, जिसमें वह अपनी लीड एक्ट्रेस वामिका गब्बी के साथ झरने के नीचे नजर आ रहे हैं. एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “और यह #BhoothBangla का समापन है! हमेशा नए-नए आविष्कार करने वाले प्रियन सर के साथ मेरा सातवां पागलपन भरा रोमांच, अजेय-एकता के साथ मेरा दूसरा रोमांच और हमेशा हैरान करने वाली वामिका के साथ मेरा पहला लेकिन उम्मीद है कि यह आखिरी जादुई सफर नहीं होगा. पागलपन, जादू और यादों के लिए आभारी हूं.”
संबंधित खबर
और खबरें