Housefull 5 के लिए अक्षय कुमार ने वसूली कितनी फीस? मजेदार वीडियो में दिया जवाब
Housefull 5: अक्षय कुमार ने 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपनी फीस का मजेदार अंदाज में खुलासा किया है. अब इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
By Sheetal Choubey | May 27, 2025 6:35 PM
Housefull 5 का मच अवेटेड ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. इस ट्रेलर में अक्षय कुमार अपनी पसंदीदा कॉमेडी जॉनर से वापसी करते नजर आ रहे हैं. अब इसी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से उनका एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है. इस वीडियो में एक रिपोर्टर जब खिलाड़ी कुमार से सवाल करता है कि उन्होंने हाउसफुल 5 के लिए कितनी फीस ली है? तो इसपर अक्षय कुमार जो जवाब देते उसे सुनकर सभी हंस पड़ते हैं. एक्टर बोलते हैं, “अगर मैंने पैसे लिए होंगे तो मैं तुझे क्यों बताऊंगा? तू हमारा भतीजा लगता है?”
अब अक्षय कुमार का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस बहुत ही जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘अक्की भईया अपने कॉमेडी जॉनर में वापस आ गए.’ दूसरे ने कहा, ‘क्या आदमी है यार.’ बता दें हाउसफुल 5 एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडिस, नर्गिस फाखरी, सोनम बाजवा, बॉबी देओल जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.