Ali Fazal: ‘मुझे इससे कोई परेशानी नहीं…’, मेट्रो इन दिनों के एक्टर अली फजल ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर कही बड़ी बात

Ali Fazal: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के एक्टर अली फजल ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है. साथ ही बॉलीवुड को हॉलीवुड से कंपेयर करते हुए सिस्टम को अपनाने और डायरेक्टर्स को सपोर्ट देने पर भी अपनी राय दी है.

By Shreya Sharma | July 7, 2025 10:40 AM
an image

Ali Fazal: बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद यानी नेपोटिज्म पर बहस हमेशा से गर्म रही है. कई लोग कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में काम पाने के लिए अगर आप किसी फिल्मी परिवार से हैं तो आपको जल्दी मौके मिल जाते हैं. यह बहस आज से नहीं बल्कि कई सालों से है कि स्टार किड्स को जल्दी मौके दिए जाते है और नए लोगों को बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है. अब इस मुद्दे पर 4 जुलाई 2025 को रिलीज हुई फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के एक्टर अली फजल ने अपनी राय रखी है.  

अली फजल के लिए नेपोटिज्म बड़ी बात नहीं  

अली फजल का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड में नेपोटिज्म से कोई बड़ी परेशानी नहीं है, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में इससे भी बड़ी दिक्कतें हैं. बॉलीवुड में काम पाना कई बार इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस ग्रुप या सर्कल का हिस्सा हैं. वहीं हॉलीवुड में सिस्टम थोड़ा अलग है. वहां एक्टर्स को एजेंसी के जरिए काम मिलता है, जिससे नए लोगों को भी बराबर मौके मिल जाते हैं. हॉलीवुड में भी गलत चीजें होती हैं, लेकिन वहां एक पारदर्शी सिस्टम है, जिससे काफी कुछ सही चलता है. 

कास्टिंग डायरेक्टर्स को सपोर्ट मिलना चाहिए 

अली को लगता है कि बॉलीवुड को भी ऐसा सिस्टम अपनाना चाहिए. जैसे-जैसे हमारे यहां कास्टिंग डायरेक्टर्स को सही सपोर्ट मिलेगा, वैसे-वैसे सिस्टम भी सुधरेगा. हाल ने इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन कास्टिंग डायरेक्टर्स का नाम लेते हुए कहा कि निकिता ग्रोवर, दिलीप शंकर, टेस जोसेफ, वैभव विशांत और एंटी-कास्टिंग जैसी टीम बढ़िया काम कर रही हैं. अली को भरोसा है कि ये लोग नए एक्टर्स को सही मौके दिलाएंगे.

अली ने खुद की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की 

बता दें, अली फजल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में एक छोटे रोल से की थी. उसके बाद वो ‘थ्री इडियट्स’ में भी नजर आए. लेकिन उन्हें असली पहचान ‘फुकरे’ और फिर अमेजन प्राइम की सीरीज ‘मिर्जापुर’ से मिली. इसमें उनके गुड्डू भैया के रोल को खूब पसंद किया गया. हाल ही में अली ने अपनी पत्नी ऋचा चड्ढा के साथ मिलकर अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी ‘पुशिंग बटन स्टूडियो’ शुरू की है. अब वो एक्टिंग के साथ-साथ फिल्में भी बनाने की तैयारी में हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव के सावन स्पेशल गाने में दिखा मस्तीभरा अंदाज, ‘ड्राइवर अभी नया बा’ में सुनीता संग दिखी केमिस्ट्री

ये भी पढ़ें: Ramayana फिल्म में साईं पल्लवी को देख दीपिका चिखलिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं सिर्फ सीता हूं और कोई…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version